November 27, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

भु जल विभाग से हेडपंप को ठीक कराने की मांग की

रामकोट। (मिंटू खजुरिया)
तहसील रामकोट के बरोटा गांव के लोगों ने मेन चौक बरोटा मे खराब पड़े हेडपंप की मरम्मत करने की मांग की गई।
रिटायर्ड मास्टर संसार चंद ने बताया कि बरोटा गांव में पिछले 6 महीने से खराब पड़े हेडपंप के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि लोगों को पानी लाने के लिए प्राकृतिक स्रोतों का सहारा लेना पड़ता है।
जो कि काफी गर्मी के चलते सूख गए हैं।
बरोटा के रहने वाले कृष्ण चंद ने बताया कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और भूजल विभाग से हेडपंप को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया।
लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द खराब पड़े हैंडपप को ठीक कराने की मांग की है जिससे लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिल सके।