October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

उधमपुर के यूथ सर्विस एंड सपोर्ट डिपार्टमेंट के बैनर तले जेड ई ओ फिजिकल एजुकेशन श्री करतार सिंह की देखरेख में शुरू हुआ

ब्लॉक मजालता में पड़ते गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मजालता मैं 29 वर्ष से कम आयु वाले खिलाड़ियों का ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट YSS CUP 2022-23 आज डिस्टिक उधमपुर के यूथ सर्विस एंड सपोर्ट डिपार्टमेंट के बैनर तले जेड ई ओ फिजिकल एजुकेशन श्री करतार सिंह की देखरेख में शुरू हुआ जिसका शुभ आरंभ बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता द्वारा किया गया इस मौके पर डीडीसी काउंसलर टेरिटोरियल कंसिस्टेंसी मजालता एडवोकेट अमित शर्मा, प्रिंसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल मजालता श्री रमन गुप्ता सरपंच पंचायत हल्का मजालता श्री राम सिंह, पंच मोहनलाल गुप्ता, रिटायर्ड नायब सूबेदार शाम लाल भगत के अलावा अलग-अलग स्कूलों से आए हुए फिजिकल एजुकेशन टीचर स्टाफ ब स्थानीय लोग भी मौके पर उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में ब्लॉक मजालता के पंचायत हल्का बटल, थलौरा, चायनी, चांनी मानसर, दम्मा, मजालता , देवी बनी ठलोरा के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बारिश का मौसम होने के कारण कुछ पंचायतों के खिलाड़ी नहीं पहुंच पाए। इस टूर्नामेंट में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, क्रिकेट के अलावा केई खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं। जे टूर्नामेंट 2 दिन तक चलेगा और इस प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो कि डिस्ट्रिक्ट तथा नेशनल लेवल तक की टीमें चुनी जाएगी।
इस मौके पर बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत ने वहां पर आए हुए खिलाड़ियों को इस खेल प्रतियोगिता से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की गवर्नमेंट द्वारा खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया स्कीम के तहत काफी सुविधाओं का प्रावधान रखा गया है और पंचायती राज इंस्टिट्यूशन द्वारा हर पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता के लिए स्पोर्ट्स का समान मुहैया करवाया गया है उन्होंने खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ लेने के लिए कहा गया उन्होंने वहां पर हिस्सा ले रहे हैं खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में दिलचस्पी लगाकर हिस्सा लेने के लिए कहा और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इस ब्लॉक के ज्यादा से ज्यादा बच्चे डिस्ट्रिक्ट लेवल व नेशनल लेवल के खिलाड़ी बने ताकि हमारे ब्लॉक का व हमारी डिस्टिक का नाम रोशन हो सके वहां पर आए हुए डीडीसी, जेड ई ओ फिजिकल एजुकेशन ब सरपंच पंचायत मजालता ने भी अपने अपने विचार रखे।