November 24, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू के मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़के शिव सैनिक ,,उपद्रवियों को सबक सिखाने की मांग

जम्मू ,Akhil,

शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू के सिदडा सथित‌ प्राचीन मंदिर में देर रात एक हुई तोड़फोड़ की घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे कायरतापूर्ण साज़िश करार दे कड़ी निंदा की है ।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में शिव सैनिकों उक्त मंदिर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। साहनी ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से मंदिर में तोड़फोड़ की यह तीसरी घटना है ।भागवान‌ श्री गणेश , जम्मू के इष्ट देवता कालीवीर की प्रतिमा समेत अन्य प्रतिमाओं को अखंडित किया गया है ।‌ जिसे लेकर शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने कड़ा रोष जताया ‌ । साहनी ने कहा कि नवरात्र एवं रमजान के दौरान इस प्रकार का धार्मिक आस्था पर प्रहार एक सोची समझी साजिश दिखाई दे रही है। शिवसेना ऐसा असमाजिक तत्वों को चेतावनी देती है कि ऐसे घिनौना कृत्य से बाज आए जिससे आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचे।
साहनी ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की तुरंत धरपकड करने एवं विराने में बने तमाम मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है । साहनी ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि इस प्राचीन मंदिर के करीब करोड़ों रुपए की लागत से गोल्फ कोर्स बनने के बाद गांव वालों के लिए मंदिर आने कि रास्ता भी बंद हो गया है । साथ‌ ही मंदिर में बिजली कनेक्शन तक की सुविधा नहीं है। जिस कारन रात के अंधेरे में मंदिर रुकना और निगरानी करना मुश्किल बना हुआ है।
साहनी ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद अब जम्मू के आपसी भाईचारे को बिगाड “दा जम्मू फाईल” की पटकथा लिखने एव सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साज़िश रची जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नही होने देंगे।

साहनी के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं ने जम्मू के एस एस पी चंदन कोहली से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन से ऐसे समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध तुरंत कड़ी कार्रवाई के साथ अंकुश लगाने की मांग की है । साहनी ने कहा कि नवरात्रों तथा रमजान का पवित्र महीने में इस तरह के घिनौना कृत्य को अंजाम देने कायरतापूर्ण है । इस मौके पर उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह , सचिव बलवीर सिंह, दीपक शर्मा,राजू हांडा , सुमित अबरोल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।