November 14, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक के रूप में शिवसेना ने मनाई होली

हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के प्रतीक के रूप में शिवसेना ने मनाई होली

भाईचारे को तोड़ने के प्रयास नहीं होंगे कामयाब — साहनी

जम्मू — शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने होली पर्व की बेला पर आज पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय स्थित प्रांगण में होली मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजित किया । जिसमें विभिन्न समाजिक एव‌ व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही शिवसेना जम्मू कश्मीर ईकाई प्रमुख ने आवाम को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की साजिशों को कतई कामयाब नहीं होने देंगे। साहनी ने प्रदेश में खुशहाली , अमन बहाली एवं सम्रद्धि की कामना की ।‌ साहनी ने जम्मू कश्मीर को जल्द राज्य दर्जा एवं लोकतंत्र प्रकिया बहाली की कामना भी की । साहनी ने उम्मीद जताई कि उक्त मांगों के साथ सरकार शिवसेना द्वारा महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश और उनके नाम पर जम्मू हवाई अड्डे के नामकरण की मांग को भी जल्द पूरा करे । साहनी ने कहा कि पिछले तीन सालों से रुकी पड़ी अमरनाथ यात्रा बहाली को लेकर अमरनाथ श्राईन बोर्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस साल जम्मू कश्मीर को बाबा बर्फानी का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा । इस मौके पर पद्मश्री एस पी बर्मा , अध्यक्ष सैनिक समाज पार्टी कर्नल एस एस पठानिया बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट एम के भारद्वाज समेत कई गणमान्य हस्तियों को सम्मानित किया गया।‌ इस मौके पर मिनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी , राकेश गुप्ता, संजीव कोहली, जी आई सिंह,बलवंत सिंह, विकास दिवान , गुलाम रसूल लोन , अश्वनी प्रभाकर , बिन्नी महाजन, राज सिंह, बलबीर कुमार, सुमित अबरोल,भूरी सिंह, विकल अबरोल, गीता लखोतरा, सुरेन्द्र कुमार, संजीव सूदन , डिम्पल , बलबीर सिंह, राजकुमारी, मीना देवी , पवन सिंह, विनोद कोतवाल, सुमित अबरोल, रशीद बेगम , नसीमा बेगम , राजेश गुप्ता, अब्दुल रशीद शेख , अब्दुल गफ्फार , नीलम समयाल समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। @@@@Report by AKHIL Pangotra