October 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कश्मीर में बसने का सपना – रहा सपना – नहीं बजती मोबाइल की घंटी : शिवसेना

कश्मीर में बसने का सपना – रहा सपना — नहीं बजती मोबाइल की घंटी : शिवसेना

जम्मू कश्मीर को मिली आधी अधूरी , लटकी यूटी: साहनी

जम्मू। शिवसेना जम्मू कश्मीर ईकाई ने केन्द्र की मोदी सरकार से जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ सरकार की नीति व‌ नियत पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रदेश के मौजूदा स्थिति को स्पष्ट करने की मांग हैं ।
पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में आयोजित एक जोरदार प्रदर्शन में शिव सैनिकों ने जम्मू कश्मीर की मौजूदा स्थिति को आधी-अधूरी और लटकी हुई यूटी करार दिया है। साहनी ने कहा कि धारा 370 को निरस्त किये जाने एवं जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन को 27 महीनों का लंबा अंतराल बीत जाने के बावजूद जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाली नहीं हुई , कश्मीरी पंडितों की धर वापसी संभव नहीं बन पाई। जम्मू कश्मीर में हजारों करोड़ों के बाहरी निवेश का शोर भी धीमा होने लगा है । विकास और रोजगार को लेकर भी जनता को मात्र निराशा हाथ लगी है ‌। यूटी के अनुरूप न्यूनतम वेतन की मांग को‌ लेकर हजारों की तादाद में डेलीवेजर सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं अन्य राज्यों के मुकाबले महंगाई चरम पर है । देश के मुकाबले बेरोजगारी का आंकड़ा समस्त रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुका है । प्रदेश की आवाम से आज भी केंद्र शासित प्रदेश शुल्क (यूटीजीएसटी) की बजाय राज्य शुल्क (एसजीएसटी) की वसूली हो रही है। साहनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रदेश एव देश‌ की आवाम को गुमराह किया है। प्रदेश के लोगों को न तो पूर्ण राज्य का दर्जा मिल रहा है और न ही केन्द्र शासित प्रदेश होने के लाभ। कश्मीर केन्द्रित रहने एवं जम्मू संभाग के साथ भेदभाव की सिलसिला भी जारी है । वही भाजपा नेताओं के दावों के अनुरूप देश की जनता के लिए कश्मीर में जगह खरीदने का सपना भी साकार नहीं हो पा रहा है। जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए आज भी स्टेट सब्जैक्ट एवं इसकी एवज में बने डोमिसाइल-ए के मार्फत ही जमीनों की खरीद संभव है। वही पूर्व की भांति अन्य राज्यों के प्रीपेड सिम कार्ड जम्मू कश्मीर की सीमा पर पहुंचते ही बंद हो जातें हैं। जिस कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों, व्यापारियों तथा प्रवासी श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इससे पर्यटन एवम धार्मिक यात्राओं को भारी नुक्सान पहुंचने के अलावा यह संदेश बना हुआ है कि जम्मू-कश्मीर आज भी देश के अन्य भागों से अलग थलग है। ऐसे में साफ जाहिर है कि केन्द्र सरकार ने जो यूटी जम्मू कश्मीर को दी है वह आधी अधूरी और झूठी है।‌इस अवसर पर अध्यक्ष महिला विंग मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, संदीप भगत, हर्ष गुप्ता, बलवंत सिंह, अध्यक्ष कामघर विंग राज सिंह, अध्यक्ष युवा विंग बिन्नी महाजन, अध्यक्ष आरएस पुरा संजीव सूदन बलबीर कुमार, सुमीत अबरोल, धीरज सिंह, नगीना खान, राजेश हांडा , सुशील शर्मा समेत कई अन्य उपस्थित थे। @@@@Report by AKHIL Pangotra