December 3, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना ने अमरनाथ यात्रा बहाली के संकेतों का स्वागत , श्रद्धालुओं के दिलों से भय और भ्रम दूर करें सरकार

शिवसेना ने अमरनाथ यात्रा बहाली के संकेतों का स्वागत , श्रद्धालुओं के दिलों से भय और भ्रम दूर करें सरकार

यात्रा व्यवस्था में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दें सरकार– साहनी

जम्मू।अखिल

वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त करने ‌ एव करोना संकटकाल के चलते पिछले तीन सालों से रुकी पड़ी अमरनाथ यात्रा की 2022 में बहाली के‌ संकेतो एवं तैयारियों का शिवसेना नेताओं ने पुरजोर स्वागत किया है ।‌
पार्टी के प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि सरकारी दावों के अनुसार अब जबकि जम्मू कश्मीर से आंतकवाद का‌ सफाया हो चुका है । हम जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा से अमरनाथ यात्रा को सुरक्षा घेरे में बांध कर ले जाने की बजाए , यात्रा मार्ग को सुरक्षित करने की मांग करते हैं।
साहनी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को ऐसी सुविधाएं दी जाए‌ कि जिससे वह अपनी इच्छानुसार जम्मू कश्मीर के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का अवलोकन करते हुए यात्रा को सुखद अनुभवों सहित पूरी कर सके।‌ इसके साथ ही साहनी ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यात्रा से पूर्व दुरस्त करने, बनिहाल टनल को शुरू करने तथा पहलगाम समेत तमाम आधार शिविरों पर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की मांग की है।‌ साहनी ने विश्वविख्यात पर्यटन स्थल एवं मुख्य आधार शिविर पहलगाम के विकास का मुद्दा उठाते हुए वहां व्यवसायिक एवं निजी भवन निर्माण एवं मरम्मत पर लगी रोक को तुरंत हटाई जाने की मांग की है । इसके साथ ही पिट्ठू, पोनी, टैक्सी तथा होटल समेत पर्यटन से जुड़े तमाम व्यवसायों को सरकार की तरफ से विशेष राहत पैकेज देने की मांग करते हुए शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने यात्रा के दौरान पोनी-पिट्ठू तथा शिवर लगाने वालों में पहलगाम के स्थानीय लोगों को‌‌ प्राथमिकता देने की मांग की है।‌
साहनी ने कहा कि शिवसेना की विशेष टीम यात्रा से पूर्व जम्मू, श्रीनगर, पहलगाम तथा बालटाल के अधार‌ शिवरों का दौरा पर सुविधाओं का जायजा लेगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साहनी ने जनता तथा धार्मिक संगठनों विशेष कर धर्मार्थ ट्रस्ट से शिव भक्तो के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने तथा धर्मशालाओं आदि में उनके रहने की व्यवस्था करने की अपील भी की। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, बलवंत सिंह , महिला सचिव नगीना खान , राकेश खजूरिया उपस्थित थे।