December 3, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा संग सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की वर्चुअल रैली में किया प्रतिभाग

कालाढूंगी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर नायक में राहुल गांधी के वर्चुअल रैली संवाद में जहां सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली में प्रतिभाग किया तो वही रैली में कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद स्थापित किया जहां उन्होंने किच्छा में राहुल गांधी के किसानों के साथ संबोधन को सफल बताया तो वहीं कांग्रेसी प्रत्याशी महेश शर्मा का कहना है कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में वे लगातार काम करते आ रहे हैं और जनता की समस्याओं को लेकर उन्होंने कई आंदोलन किए हैं उनका कहना है कि जनता के आशीर्वाद से आज उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला है और जनता के आशीर्वाद से ही विधानसभा में ऐतिहासिक जीत भी दर्ज करेंगे।

जहां उन्होंने विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक बंशीधर भगत पर विधानसभा में 25 सालों विधायक बनने के बावजूद भी विकास कार्यों को अवहेलना करने का आरोप लगाया तो वही उनका कहना है कि भाजपा के डबल इंजन के बावजूद भी विधायक क्षेत्र में विकास कार्यों को सही प्नकार से नहीं कर पाए जहां उन्होंने जनता से आगामी 14 फरवरी को उन्हें आशीर्वाद देने की प्रार्थना की तो वही उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मिलने पर भी विधानसभा में विकास की गति को तेज कर देंगे।