कालाढूंगी। कालाढूंगी विधानसभा में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी बंशीधर भगत लगातार जनता में अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भगत ने कै. दयाकिशन जोशी (सेना मैडल), नयाब तहसीलदार रेवाधार जोशी, पूर्व सैनिक नवीन चंद्र पलड़िया एवं गजेंद्र सिंह धामी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। भगत ने पूर्व सैनिकों को भाजपा का पटका पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सैनिकों का विश्वाश बड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सैनिकों की “वन रैंक वन पेंशन” की 40 साल पुरानी माँग को लागू कर ऐतिहासिक कार्य किया है, साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में सैनिक धाम के रूप में पांचवा धाम भी स्थापित किया है। शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान भी भाजपा सरकार द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, मंडल मंत्री प्रताप बोरा, भुवन भगत, भुवन आर्या, प्रकाश पटवाल, लाखन निगलटिया, कैलाश भट्ट, कैलाश भगत, दिलीप बिष्ट जी सहित समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
ADC BILLAWAR has organised Block Diwas Program.
Inter-School Games Concluded in Zone Surankote at HURMI DHAKI GROUND
सुक्खू सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग किया भंग