November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना की न्यूनतम दैनिक वेतन 225 से बढ़ाकर 600 करने की मांग

शिवसेना की न्यूनतम दैनिक वेतन 225 से बढ़ाकर 600 करने की मांग

जेएमसी के सफाई कर्मियों की मांगों को पूरा समर्थन — साहनी

जम्मू, 01 फरवरी:- शिवसेना जम्मू-कश्मीर इकाई ने आज राज्य के अस्थायी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन यूटी के समान करने और जम्मू नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए उन्हें जल्द पूरा करने के हक में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने राज्य कार्यालय पर हाथों में तख्तियां लेकर उपरोक्त मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। साहनी ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर को न तो केन्द्र शासित प्रदेश के अनुरूप सुविधाएं मिल रही है और न ही पूर्ण राज्य का दर्जा ।
साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर के अस्थायी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन को 225 से बढ़ाकर 600 करने के साथ जम्मू नगर निगम में अस्थायी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, एनजीओ प्रणाली को समाप्त करने और 7 साल से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की गई । साहनी ने कहा कि जम्मू नगर निगम में वार्डों की संख्या 23 से बढ़कर 75 हो चुकी है। जम्मू नगर निगम के तहत इलाके के विस्तार और जनसंख्या में भी वृद्धि हुई है। लेकिन सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की उपेक्षा की जा रही है। पिछले कई वर्षों से 600 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की फाइल धूल चाट रही है ।
. केंद्र शासित प्रदेश बनने के बावजूद अस्थायी कर्मचारियों को केंद्र के अनुसार उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. महंगाई के इस दौर में एनजीओ सिस्टम लागू होने से कर्मचारियों का वेतन भी समय पर नहीं मिल रहा है।साहनी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर सफलता के बड़े-बड़े दावा करने वाली सरकार , अभियान को सफल बनाने में लगे स्वच्छता के पराहारियो (सफाई कर्मियों) की मांगों की अनदेखी कर रही है।
साहनी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उपरोक्त मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो शिवसेना इन कर्मचारियों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।
इस मौके पर महिला विंग की अध्यक्ष मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी और जी आई सिंह , चेयरमेन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, संदीप भगत , अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह , पवन सिंह। सुमित अबरोल, सचिव महिला विंग गीता लखोतरा, मीना देवी , सचिव सुरेन्द्र कुमार, राजेश हांडा, डिम्पल समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे @@@@Report by AKHIL Pangotra