October 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सीआरपीएफ की 38वी वाहिनी  द्वारा आयोजित  टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ 

सीआरपीएफ की 38वी वाहिनी  द्वारा आयोजित  टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ


साम्बा

सीआरपीएफ की 38वी वाहिनी  द्वारा आयोजित चार दिवसीय  टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ इस मौके पर  पी एस

रनपिसे आईजीपी जम्मू सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

मुख्य अतिथि थे इस मौके पर मुख्य अतिथि ने 12 टीमों के खिलाड़ियो अधिकारियो व जवानो  और वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद को अपने जीवन मे एक महत्वपूर्ण स्थान दे क्योंकि खेलकूद मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण मे  महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है खेलकूद हमारे दिमाग और शरीर को सक्रिय बनाने तथा कई बीमारियों से लड़ने मे मदद करता है उन्होंने 38वी वाहिनी के  धीरेंद्र वर्मा कमांडेंट, अधिकारीगणो, अधीनस्थ अधिकारीगणो तथा जवानों को प्रतियोगिता में सफल आयोजन  के लिए बधाई दी और उन्होंने यह भी कहा इस तरह की प्रतियोगिताओ का  आयोजन समय-समय पर  होना चाहिए शुक्रवार को हुए फाइनल प्रतियोगिता  मुकाबले  के दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल  देकर सम्मानित किया  इस प्रतियोगिता  के समापन समारोह मे पी एस रनपिसे आईजीपी जम्मू सेक्टर,  अनिल चतुर्वेदी पुलिस उपमहानिरीक्षक जम्मू सेक्टर, धीरेंद्र वर्मा कमांडेंट 38 बटालियन, दीपक मेहरा द्वितीय कमान अधिकारी, संजय मोहंती उप कमांडेंट, समेत सरपंच, पंच और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे

 

बॉक्स

टीम चैंपियनशिप मे 38वी वाहिनी और 76वी वाहिनी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 38वी वाहिनी ने विजय हासिल की

ओपन एकल प्रतियोगिता मे 72वी वाहिनी और 76 वाहिनी के बीच मुकाबला हुआ जिसमे 72वी वाहिनी ने  विजय हासिल की

ओपन डबल प्रतियोगिता मे 38वी वाहिनी और 72वी वाहिनी के बीच मुकाबला हुआ जिसमे 38वी वाहिनी ने  विजय हासिल की