November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना का पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप माता वैष्णो देवी यात्रा बहाली के अभियान का आगाज

शिवसेना का पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप माता वैष्णो देवी यात्रा बहाली के अभियान का आगाज

14 जनवरी का विशाल यात्रा का आयोजन , अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी गती

जम्मू। शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने वर्षो पुरानी पारंपरिक एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी यात्रा बहाली के अभियान का आगाज किया तथा मकर संक्रांति (14 जनवरी 2022 )के शुभ अवसर पर एक विशाल यात्रा के आयोजन की धोषण करते हुए देशभर से मां के श्रद्धालुओं को खुला न्यौता दिया । जम्मू प्रैस क्लब परिसर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि पार्टी हाईकमान एवं राष्ट्रीय सचिव आदरणीय अनिल देसाई के मार्गदर्शन से शिवसेना के इस अभियान का मुख्य मकसद श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी की संपूर्ण यात्रा से अवगत करवाना एवं मान्यताओं के अनुरूप यात्रा के प्रचलन को बढ़ावा देना है।
शिवसेना 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति के दिन जम्मू के प्रसिद्ध रधुनाथ मंदिर से पूरे विधि-विधान के साथ यात्रा का शुभारंभ करेंगी, यात्रा जम्मू के मुख्य मंदिरों से होते हुए पहला दर्शन कोल कंडोली, दूसरा देवा माई के रास्ते बाण गंगा, चरण पादुका , अर्धकुंवारी, हाथी मत्था, पवित्र श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर और भैरों घाटी मंदिर के दर्शन कर मां का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। साहनी ने कहा कि इस यात्रा से जम्मू, नगरोटा, कटरा समेत जम्मू खित्ते के व्यापार को भी गति मिलेगी। वह पुनः पूर्व की भांति खुशहाली के दौर में आकर बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को दूर कर सके, जिससे युवाओ में बढ़ती निराशा, नशाखोरी, आत्महत्या तथा आपराधिक मानसिकता जैसी बुराइयों को समाप्त करने में मदद मिले।
उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में डल झील,पहलगाम , गुलमर्ग जैसे विश्वप्रसिद्ध विकसित पर्यटक स्थल नहीं है, लेकिन हमारे पास जगत जननी श्री माता वैष्णोदेवी का पवित्र धाम है और जम्मू संभाग की अर्थव्यवस्था काफी हद तक श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर निर्भर है। विश्व प्रसिद्ध इस पवित्र यात्रा को बढ़ावा देने और को लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा। पहला दर्शन कौल कंडोली एवं दूसरे दर्शन देवा माई मंदिरों के रेल एवं सड़क मार्ग से अलग-थलग रखे जाने के बाद अधूरी यात्रा का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिससे न केवल श्रद्धालु माता का सम्पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त कर पा रहे हैं बल्कि जम्मू का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। साहनी ने देश भर के श्री माता वैष्णो देवी के भक्तो को बढ़-चढ़ कर इस सम्पूर्ण यात्रा का हिस्सा बनने एवं भरपूर आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।जम्मू पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क यात्रा एव‌ भंडारे का प्रबंध किया जाएगा।‌
साहनी ने यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं को 9419182952 , 7006445646 पर अपना पंजीकरण करने की भी अपील की ।‌ इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के तमाम धार्मिक, समाजिक एवं अन्य संगठनों को बढ़-चढ़ कर इस यात्रा का हिस्सा बनने एवं सहयोग करने की भी अपील की हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष महिला विंग मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी और जी आई सिंह, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, बलवंत सिंह, संदीप भगत, अध्यक्ष कामघर विंग राज सिंह, राजेश हांडा, पवन सिंह , सुमित अबरोल उपस्थित थे. @@@Report by AKHIL Pangotra