November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कॉन्ग्रेस महासचिव रमेश कुंडल जनसंपर्क अभियान के दौरान आज वार्ड नंबर 7 हीरा नगर का दौरा किया

कॉन्ग्रेस महासचिव रमेश कुंडल जनसंपर्क अभियान के दौरान आज वार्ड नंबर 7 हीरा नगर का दौरा किया लोगों की बातों को सोना की कुछ लोगों के हाउसिंग स्कीम के तहत के सेक्शन हुए हैं मगर कुछ लोगों की जमीन अपने नाम ना होने के कारण कमेटी उन्हें सहायता राशि नहीं दे रही और कुछ गरीब लोग जो अपने पैसे से काम शुरू नहीं करवा सकते उन्हें भी सहायता राशि नहीं दी जाती हमारी सरकार से और कमेटी सदस्यों से यह अपील है कि आप एक जॉइंट रेजोल्यूशन पास करके ऐसे योगी से उनको दर्जी दी जाए क्योंकि प्रधानमंत्री जी तो कहते हैं कि सबको घर मिलेगा मगर जिसके पास काम शुरू करने के लिए पैसा नहीं होगा उसको यह लाभ कैसे मिलेगा और जिसकी जमीन उसके नाम नहीं होगी उसको यह लाभ कैसे मिलेगा जमीन को रजिस्टर करवाने में 70 80 हजार खर्च हो जाते हैं और फिर समय भी लगता है जब किसी के पास 70 80 हजार होगा तो बहु हाउसिंग स्कीम के लिए के लिए गुहार क्यों लगाएगा वार्ड नंबर 7 में ऐसे 5 से 6 कैसे जो किसी ना किसी वजह के चलते रोक दिए गए हैं चाहे किसी के पास काम शुरू करवाने के लिए पैसे नहीं है उनमें राकेश कुमार जी और जीवन ज्योति शामिल है साथ में प्रवीण कुमार और सुमन मेहरा पैसे ना होने के कारण काम शुरू नहीं करवा पा रहे निर्मला देवी विधवा रुलदु राम भी जमीन के कागज ना होने के कारण और पैसे ना होने के कारण स्कीम का लाभ नहीं ले पा रही है राकेश कुमार का पुराना मकान तो इतनी जर्जर हालत में है कि कभी भी गिर सकता है मगर जमीन के कागज और पैसे ना होने के कारण उन्हें भी हाउसिंग स्कीम से वंचित रहना पड़ रहा है रमेश कुंडल सभी कॉरपोरेटर तथा एग्जीक्यूटिव अफसर मुंसिपल कमेटी हीरा नगर से अपील की है कि कृपया इन सब के पक्ष में कोई फैसला लिया जाए सहमति बनाई जाए कि कोई भी गरीब और भूमिहीन इस सिक्किम का फायदा उठाने से वंचित ना रहे मौके पर सुमन मेहरा कृष्ण चंद हरकेश कुमार निर्मला देवी रोहित शाहदरा अमन से आगरा संतोष देवी जीवन ज्योति और सुनीता देवी मौजूद थे @@@@Report by AKHIL Pangotra