November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

उप जिला बिलावर के लोक निर्माण विभाग के कांफ्रेंस हाल में आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजन किया गया

बिलावर 23 सितंबर (अंजू) उप जिला बिलावर के लोक निर्माण विभाग के कांफ्रेंस हाल में आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजन किया गया जनसुनवाई में एडीसी बिलावर संदेश शर्मा नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड पीसीबी कठुआ के डिविजनल ऑफीसर अनिल शर्मा, डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर बोधराज नगर कमेटी के चेयरपर्सन उमाकांत बस उतरा ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल बिलावर अशोक स्पोलिय भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजीत शर्मा रविंद्र विलोरिया कई पंचायतों के पंच सरपंच मौजूद रहे संजीव शर्मा ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से से कहा कि क्लेरेंस देने से पहले नियमों का पालन कराने पर जोर दिया उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि क्रशरों द्वारा की जाने की जाने वाली माइनिंग के कारण पानी का स्तर नीचे जा रहा है और उनका स्वच्छ वातावरण प्रदूषित हो रहा है इसलिए पहले वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने और गिरते जल स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास हो उसके बाद ही ब्लॉक आवंटित कराने के लिए पर्यावरण क्लेरेंस होनी चाहिए नाज दरिया से लेकर भीनी तक किसी भी तरह के ब्लॉक आवंटन ना किए जाएं क्योंकि किसी भी तरह की मेजर इंस्टॉलेशन यहीं से होती है चाहे फिर वह इरीगेशन के लिए ही क्यों ना हो यहां से ही नैहरे निकलकर मुनि और देवल तक जाती हैं वही बड्डू के सरपंच जगदीश सपोलिया ने कहा कि इलीगल माइनिंग का काम जोरों पर चल रहा है इसके लिए जो एक्ट पास हुआ है कानून बने हैं उनकी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं अमित शाह ने सीधे तौर पर कहा था कि यह सब पंचायतों को दिया जाएगा किंतु ऐसा कुछ नहीं हो रहा उन्होंने कहा कि अगर माइनिंग होती है यहां माइनिंग होती है उसके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा पंचायतों को दिया जाए ताकि पंचायतों की डेवलपमेंट हो सके वहीं दूसरी तरफ लो और बड्डू के सरपंच प्रवीण कुमार ने कहा कि माइनिंग की टेंडरिंग करने से पहले जनता को पूछना चाहिए था उनकी राय लेनी चाहिए थी 50 परसेंट ब्लॉक पंचायतों को दें ताकि वह पैसा पंचायतों में ही लगाया जाए उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अगर माइनिंग विभाग अपनी मनमानी करता है तो वह लोगों के साथ सड़कों पर उतर आएंगे बीडीसी सदस्य इंजीनियर विक्रम सिंह ने कहा सब जानते हैं की माइनिंग के बिना डेवलपमेंट नहीं होती और हम इसका विरोध भी नहीं कर रहे लेकिन पिछली मीटिंग में उन्होंने जो प्रश्न रखा था अभी तक उसका उत्तर उन्हें नहीं मिला उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की मिलीभगत से क्रेशर मालिकों को दरिया से मिनरल निकालने की खुली छूट दी गई थी किंतु अगर कोई गरीब ट्रैक्टर ट्राली वाला दरिया से मेटेरियल लेकर निकालता था माइनिंग विभाग और पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को सील कर देती थ किंतु क्रेशर मालिकों को मटेरियल निकालने की खुली छूट दी गई थी उन्होंने कहा कि बिलावर में माइनिंग के लिए ब्लॉकों का आवंटन हो लेकिन नियमों का पालन सख्ती से होना चाहिए लूट लूट की नीति को बंद किया जाए उमाकांत वसोतरा के अनुसार पंजतीर्थी मैं पंचमुखी शिवलिंग है हनुमान जी की प्राचीन मूर्ति है जिस का वजूद खतरे में आ जाएगा पंचमुखी शिवलिंग के इर्द-गिर्द इतनी माइनिंग हो चुकी है कि मंदिर की ऊंचाई बढ़ती जा रही है इसलिए इसके आसपास मलवा ना निकाला जाए नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं होने की वजह से दरिया का जल स्तर लगातार गिर रहा है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है पहले नियमों का पालन करें उसके बाद ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपना क्लेरेंस के बारे में सोचें वही हुटार पंचायत से आए हुए सरपंच जगदेव सिंह ने कहा कि हमारे इलाके एकदम साफ-सुथरे हैं इसलिए यहां पर करोना के बहुत ही कम केस रहे वजह यह है कि यहां की आबोहवा शुद्ध है सा पानी है शुद्ध हवा है जिससे लोगों को नाममात्र की बीमारियां लगती हूं अगर यहां पर माइनिंग शुरू हो गई तो हम लोग भी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं पहले हमें पूरा बताया जाए नक्शा दिया जाए कि यह माइनिंग कहां कहां हो रही है क्या इसमें लोगों के घर तो नहीं आ रहे क्या हमारी जमीन ए तो नहीं आ रही हमें आश्वासित किया जाए उसके बाद ही क्लेरेंस दी जाए दूसरी तरफ अशोक सपोलिया ने कहा की माइनिंग ना होने की वजह से मेरे ब्लॉक में कहीं काम रुके पड़े हैं डेवलपमेंट नहीं हो रही है अंत में माइनिंग विभाग के अधिकारी ने कहा कि यहां पर आए हुए लोगों ने अपने-अपने राय दी और ज्यादातर पंच सरपंचों ने माइनिंग के लिए ऑब्जेक्शन लगाएं दूसरी तरफ उनका कहना था कि कुछ लोग कह रहे थे कि यहां पर आज भी हम 70 साल पहले की ही जिंदगी जी रहे हैं तो अगर माइनिंग नहीं होगी तो डेवलपमेंट कहां से होगी इसके बाद उन्होंने कहा कि जो भी अब जो भी ऑब्जेक्शन लगाए गए हैं उन सब की रिकॉर्डिंग की गई है और हम इसे higher authorities को सौंपेंगे को आएंगे फैसला तो उन्हीं के हाथ में वह तो सिर्फ यहां पर जन सुनवाई के लिए आए थे जो उन्होंने पूरी तरह से रिकॉर्ड कर ली है अब हम इसे ऊपर तक पहुंचाएंगे जिसके बाद ही सारा फैसला लिया जाएगा