November 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना की 39वी छड़ी यात्रा 6 को मां वैष्णो देवी के दरबार होगी रवाना‌ पहले शुभ नवरात्रे पर होगा छड़ी पूजन

शिवसेना की 39वी छड़ी यात्रा
6 को मां वैष्णो देवी के दरबार होगी रवाना‌
पहले शुभ नवरात्रे पर होगा छड़ी पूजन

जम्मू — शिवसेना (बाला साहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर ईकाई की 39 वी छड़ी यात्रा , 6 अकतूबर को जम्मू से रवाना‌ होगी और 7 अक्तूबर को पहले शुभ नवरात्रे पर श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में छड़ी पूजन किया जाएगा । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी । साहनी ने बताया कि 6 अक्टूबर को महाराजा हरि सिंह पार्क में एक भव्य कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।‌ इसके बाद ढ़ोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के रूप में पवित्र छड़ी एवं आखंड ज्योत , जम्मू के रधुनाथ बाजार, पुरानी मंडी , जैन‌ बजार , मोती बजार से होते हुए परेड ग्राउंड से कटरा के लिए रवाना होंगी ।‌ सात अक्टूबर को पहले शुभ नवरात्रे पर‌ श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में पूरे विधि-विधान के‌ साथ‌ पूजा अर्चना की जाएगी । साहनी ने बताया कि इस पवित्र छड़ी मुबारक में पार्टी हाईकमान से कई वरिष्ठ नेताओं समेत पंजाब , महाराष्ट्र , हिमाचल, हरियाणा , यूपी एवं गुजरात से भी शिवसेना नेता एवं मां के भक्त शामिल होंगे । साहनी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से बढ़-चढ़ कर इस यात्रा का हिस्सा बनने एवं मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है ।‌ साहनी ने बताया कि पवित्र छड़ी यात्रा को लेकर जिला मजिस्ट्रेट को‌ लिखित जानकारी दे दी गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा । साहनी ने यात्रा में शामिल होने वालों से करोना गाईड लाईन का पालन करने की अपील की ।‌इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, विकास दिवान, बलवंत सिंह, युवा अध्यक्ष बिन्नी महाजन, अध्यक्ष आर एस पुरा बलवीर सिंह, सचिव गीता लखोतरा, पूजा देवी , डिम्पल , अधयक्ष सांबा नीलम समयाल उपस्थित हुए। @@@Report by AKHIL Pangotra