आज 6 अगस्त 2021 ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसल मजालता की मीटिंग बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन कैप्टन दीना नाथ भगत की अध्यक्षता में हेड क्वार्टर मानसर में हुई जिसमें मुख्य तौर पर ब्लॉक में होने वाले तथा चल रहे विकास आर्यों के बारे में चर्चा हुई। एमजी नरेगा के तहत करवाए जाने वाले कार्यों को जल्दी से जल्दी शुरू करने के लिए कहा गया जिस पर मीटिंग में आए हुए सरपंचों ने एतराज जताया की एम जी नरेगा के तहत हुए 2016 2017 और 2018 के कार्यों की अभी तक बकाया राशि लोगों को नहीं मिली है जिस कारण जो गरीब मजदूर एम जी नरेगा में काम करते हैं वह काम पर आने से कतराते हैं सरपंचो ने जोर देते हुए कहा की प्रशासन को चाहिए कि वह पिछले बकाया राशि जोकी ब्लॉक मजालता की 4:करोड़ 50 लाख रुपए है उसे जल्दी से जल्दी रिलीज करें ताकि लोगों को उसका भुगतान किया जा सके इसके अलावा 14 एफ सी के भेजे हुए 2018_
19 और 2019 _ 20 के प्लान जल्दी मंजूर किया जाए और इसकी टेक्निकल सैंक्शन जल्दी से जल्दी दी जाए ताकि जे लंबित पड़े कॉम जल्दी से जल्दी शुरू करवाए जाएं उन्होंने एतराज जताया कि स्टेट की किसी भी डिस्ट्रिक्ट में 14एफसी के प्लान को अमेंडमेंट करने के लिए नहीं कहा गया है और यह सिर्फ डिस्ट्रिक्ट उधमपुर में 14 एफसी के प्लान को बिना किसी कारण के लेट किया जा रहा है सभी सरपंचों ने डीसी उधमपुर वह चेयरमैन डिस्टिक डेवलपमेंट काउंसिल उधमपुर से अपील की है कि वह 14 एफसी के लंबित पढ़े प्लान को जल्दी अप्रूवल दे ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके ज्ञात हो इसी विषय में ब्लॉक मजालता के बी डी सी चेयर पर्सन ने लिखित रूप में डीसी उधमपुर ब संबंधित अधिकारियों को प्लान को जल्दी से जल्दी सबकृति देने के लिए लिखा था साथ ही ब्लॉक मजालता के सरपंचों का एक डेलिगेशन एसीडी उधमपुर तथा डीपीओ उधमपुर से इसी संदर्भ में मिला था लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस पर कोई कड़ा संज्ञान नहीं लिया गया। इसके अलावा मीटिंग के दौरान बिजली, पानी, सड़क, एग्रीकल्चर संबंधित, सोलर पंप , कोविड-19 से बचाओ, तथा कई मुद्दों पर चर्चा हुई इसके तुरंत बाद सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट ब्लॉक मजलता की ओर से ब्लॉक हेड क्वार्टर की चारदीवारी के अंदर पौधारोपण करवाया गया इसमें बी डी ओ मजालता , ब्लॉक इंस्पेक्टर मजलता, ब्लॉक सोशल फॉरेस्ट्री ऑफिसर रामलाल जी ब सभी सरपंचों ने ग्रीन ड्राइव के तहत एक एक पौधा लगाया गया इस मौके पर वी डी ओ ब्लॉक मजालता , इंस्पेक्टर पंचायत ब्लॉक मजालता, सरपंच धर्म सिंह, सरपंच बलवंत राय शर्मा, सरपंच बाबूराम शर्मा, सरपंच करनैल सिंह सरपंच रघुवीर सिंह, सरपंच राम सिंह, सरपंच श्रीमती मोनिका सरपंच श्रेष्ठा देवी, सरपंच सुनीता देवी मानसर सरपंच सुनीता देवी दम्मा, सरपंच सुनीता देवी सुमाल, टेक्निकल स्टाफ, पंचायत सेक्रेट्री के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
करोड़ रूपीस है
More Stories
ADC BILLAWAR has organised Block Diwas Program.
Inter-School Games Concluded in Zone Surankote at HURMI DHAKI GROUND
Railway passangers welfare.association hiranagar is a regd. Association and is struggling for creating many infrastructural and other facilities at various Rly Stns