November 18, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

मजालता रिटायर्ड कैप्टन दीना नाथ भगत की अध्यक्षता में हुई

आज 28 जुलाई 2021 ब्लॉक मजालता स्थित पंचायत बटल के कम्युनिटी हॉल मैं ब्लॉक मजालता के सरपंचों, नायब सरपंचों, गांव के मोजज लोगों की एक मीटिंग बी डी सी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता रिटायर्ड कैप्टन दीना नाथ भगत की अध्यक्षता में हुई । ठीक दोपहर 12 बज कर15 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा डायरेक्टर ऑफ सोशल फॉरेस्ट्री जे एंड के ने सोशल फॉरेस्ट्री की हर स्कीम के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। और लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा इन स्कीमों का फायदा ले। उन्होंने बताया की यहां पर भी गवर्नमेंट लैंड, शाम लाट एरिया, का चराई एरिया जा गवर्नमेंट इंस्टिट्यूशन के साथ खाली पड़ा एरिया है तो संबंधित पी आर आई सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट को पौधों की डिमांड करके वहां पर क्लोजर लगवा सकते हैं और इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं उन्होंने जोर देते हुए कहा के पौधरोपण करने से हमारा वातावरण शुद्ध होगा प्रदूषण कम होगा और जब क्लोजर मैं लगाए गए पेड़ बड़े होंगे तो इनका ज्यादा से ज्यादा लाभ वहां की पंचायतों को ब लोगों को मिलेगा उन्होंने कहा की इससे होने वाली आमदनी का 75 परसेंट पैसा वहां की पंचायतों ब लोगों को मिलेगा और 25% पैसा गवर्नमेंट ट्रेजरी में जाएगा । जो भी जिम्मेदार अपनी जमीन में क्लोजर लगवाना चाहता है तो वह डिमांड कर सकता है और इस स्टीम का भरपूर फायदा ले सकता है। इसके अलावा डीएफओ सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट उधमपुर ने वी लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सोशल फॉरेस्ट्री की ओर से दी जाने वाली हर सहूलियत के बारे में बताया गय इसके बाद वहां आए हुए सरपंच जनसाल श्री हंसराज शर्मा, सरपंच पंचायत हल्का बटल श्रीमती मोनिका व सरपंच पीयूनी श्री रघुवीर सिंह ने अपनी अपनी पंचायत में ज्यादा से ज्यादा क्लोजर लगाने की डिमांड की । बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दिना नाथ भगत डायरेक्टर ऑफ सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट j&k से डिमांड करते हुए कहा की ब्लॉक मजलता का ज्यादातर एरिया जंगलात के साथ पड़ता है और जंगलात के साथ-साथ काफी एरिया स्टेट लैंड और छमलॉट एरिया है और इस एरिया में ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगवा कर ज्यादा से ज्यादा क्लोजर बनाए जाए ताकि लोगों को इससे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके और उन्होंने कहा इस एरिया में बंदर बहुत ज्यादा पाए जाते हैं और वे जमीदारों की फसल का कॉफी ज्यादा नुकसान करते हैं अगर जंगलात के साथ-साथ फलदार पौधों का क्लोजर लगाया जाए तो जो बंदर फसलों का नुकसान करते हैं उसमें कमी आएगी और जिन के पास इस किस्म के क्लोजर लगेंगे वह लोग भी अच्छे तरीके से इनकी देखभाल करेंगे जिससे जहां की जनता को काफी लाभ होगा इसके अलावा बीडीसी चेयरमैन ने हर एक पंचायत के लिए पचास पचास अच्छी किस्म के पौधे जल्दी से जल्दी भेजने की मांग की गई जोकि हर एक पंचायत में इन पौधों को इस मौसम में लगाया जाएगा डायरेक्टर सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट जेएंडके ने बताया की यह पौधे जल्दी से जल्दी भेजे जाएंगे और संबंधित सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट आपके साथ मिलकर इन पौधों को हर पंचायत तक पहुंचाने में मदद करेगी । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग खत्म होते ही। बीडीसी चेयर पर्सन मजालता ने वहां पर आए हुए सभी सरपंचों व मौजूद लोगों को सोलर पंप के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने बताया की चंद दिन पहले डीसी उधमपुर ने सभी बीडीसी चेयर पर्सन व डीडीसी की मीटिंग लेकर के जमींदारों के लिए सब्सिडी रेट पर सोलर पंप के लाभ के बारे में बताया गया था सोलर पंप खेती-बाड़ी के लिए नाले से, बोरवेल से ,नजदीकी चश्मे से, जा तालाब से पानी खींचने का एक अच्छा साधन है जिसके रेट अलग-अलग क्षमता वाले सोलर पंप के मुताबिक बी बताएं गए । उन्होंने अपील करते हुए सभी सरपंचों ब वहां आए हुए सभी लोगों को बताया कि इसकी जानकारी हर एक जिमीदार को दे और जो भी इन पंपों को खरीदना चाहता है इसमें अस्सी परसेंट सब्सिडी है बे अपनी-अपनी डिमांड एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर ब्लॉक मजालता को दे तथा इसकी अधिक जानकारी के लिए संबंधित एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से रबता कायम कर सकते है।
इस मौके पर सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट ब्लॉक मजलता के ब्लॉक ऑफिस श्री रामलाल जी, सरपंच पंचायत बटल श्रीमती मोनिका, सरपंच पंचायत हल्का प्यूनि श्री रघुवीर सिंह, सरपंच पंचायत हल्का जन साल श्री हंसराज शर्मा, सरपंच पंचायत हल्का मजालता श्री राम सिंह, अलग-अलग पंचायतों से आए हुए नायब सरपंच, वार्ड मेंबर तथा अन्य लोगों ने भाग लिया।