November 19, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट की ओर से स्ट्रिप प्लांटेसन किया गया शुभारंभ

ब्लॉक मजलता स्थित पंचायत हल्का जनसाल के वार्ड नंबर 01 मैं सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट की ओर से स्ट्रिप प्लांटेसन
किया गया जिसका शुभारंभ बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत ब स्थानीय सरपंच पंचायत हल्का जनसाल श्री हंसराज शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट उधमपुर के रेंज ऑफिसर श्री जगन्नाथ जी, ब्लॉक मजालता के सोशल फॉरेस्ट्री ऑफिसर श्री रामलाल जी, पंचायत हल्का जनसाल के स्थानीय नायब सरपंच रविंद्र कुमार , वार्ड पंच श्रीमती पोली देवी, पंच श्रेष्ठा देवी, पंच बिशन दास, पंच योगेंद्र कुमार, पंच मोहनलाल, पंच विमला देवी, पंच केवल कुमार,
गिरधारी लाल, रामेश्वर दास, श्री ओम प्रकाश, गायत्री देवी के इलावा सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट के कर्मचारी तथा कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे सोशल फॉरेस्ट्री की ओर से कई प्रकार के पौधे लगवाए गए जिसमें अलग-अलग किस्म के फूलों के पौधे तथा सफेदा, कराल, आमला शामिल है। इस मौके पर बीड़ीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत ने सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट उधमपुर, डीसी उधमपुर के साथ-साथ सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट ब्लॉक मजालता का शुक्रिया अदा किया और बताया की यह पौधारोपण लगभग 20 करनाल जमीन में 2 शिफ्ट में किया जा रहा है जिससे पंचायत जनसाल के लोगों को इसका कॉफी फायदा होगा उन्होंने बताया की सोशल फॉरेस्ट्री के साथ-साथ आम जनता का भी दायित्व बनता है कि इन पौधों की ठीक से देखरेख करें ताकि पौधों को कोई नुकसान ना पहुंचे और उन्होंने सोशल फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट से इसी किस्म के और पौधे लगाने की मांग की ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके ।