October 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू के लिए अलग दर्जे पर जनमत अभियान लांच

जम्मू के लिए अलग दर्जे पर जनमत अभियान लांच

शिवसेना समेत दर्जनों धार्मिक , राजनैतिक एव समाजिक संगठनों का समर्थन

जम्मू — जम्मू के लिए अलग दर्जे की मांग पर जनता की राय जानने को लेकर शिवसेना समेत दर्जनों समाजिक, राजनैतिक एव धार्मिक संगठनों ने आज संयुक्त रूप से ई-जनमत अभियान लांच किया गया ।
जम्मू कश्मीर रियासत के आखरी शासक महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा स्थल पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष समेत समर्थक दलों से उपस्थित प्रतिनिधियों ने संयुक्त तौर पर ई-जनमत अभियान लांच किया ।‌ शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के साथ जम्मू के लिए लोकतंत्र और राज्य का दर्जा बहाली का जो सबजवाग दिखाए जा रहेहैं ह वह कोई मायने नहीं रखते , हमें यह नहीं भूलना होगा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। साहनी ने कहा कि राज्य का दर्जा देने एव लोकतंत्र प्रक्रिया बहाली के नाम पर हमें गुमराह करने एव बरगलाने का प्रयास हो रहा है । परिसीमन आयोग के पिटारे से भी जम्मू संभाग के लिए कुछ खास निकलने वाला नहीं है।‌ हमें अपनी पहचान , संस्कृति और उज्जवल भविष्य को बचाए रखने के लिए संयुक्त रूप से अपने अधिकारियों के लिए आवाज बुलंद करनी होगी । साहनी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लिए अलग दर्जा, आपसी प्रतिस्पर्धा खतम एव भाईचारे को मजबूत मिलने के साथ दोनों संभाग के विकास में तेजी आएगी । साहनी ने बताया कि जम्मू के तमाम हितकारी संगठनों एव बुद्धिजीवियों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद जनमत का फैसला लेने एव जनता के आदेशानुसार आगे की रणनीति तय करने पर सहमति बनाई गई है। इस जनमत अभियान को दस लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोशल मीडिया, डोर-टू-डोर प्रचार और नुक्कड सभाओं के माध्यम से इस लक्षय को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित सभी संगठनों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से जनता से अभियान को पूरा समर्थन देने , विशेषकर युवाओं से इस अभियान को वायरल कर जन जन तक पहुंचाने की अपील की। इस अभियान को धर्म गुरु स्वामी गंगाधर जी महाराज ,महामंडलेश्वर रामेश्वरदास जी महाराज , बाद संत साहिल जी महाराज और
स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज , समेत सैनिक समाज पार्टी, एकजुट जम्मू , यूडीए, जेपीपीएफ , जेकेपीएफ , हिंदुस्तान शिवसेना, क्रांति दल, युवा शक्ति सेना, सर्व शक्ति सेना , पीओके डीपी फ्रंट , राबड़ी राजपूत करणी सेना ,आदि राजनैतिक संगठनों तथा समाज सेविका सुनीता अरोड़ा समेत कई समाजिक संगठनों ने सहयोग एवं समर्थन दिया ।‌