November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

Delhi,Bureau Report,

PM के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की बैठक हुयी।

राज्य में राजनीतिक प्रक्रिया की बहाली पर मंथन हुआ। इसके साथ ही राज्य का दर्जा बहाल करने, परिसीमन और विधानसभा चुनाव पर भी बात हुयी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व पीएमओ राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा व एनएसए अजीत डोभाल के भी शामिल हुए। बैठक दोपहर बाद तीन बजे बुलाई गई।

बैठक के लिए 14 नेता आमंत्रित
सवर्दलीय बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं। ये चारों जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इनके अलावा कांग्रेस के तारा चंद, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के मुजफ्फर हुसैन बेग, भाजपा नेता डॉ. निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता (चारों पूर्व उप मुख्यमंत्री), माकपा के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।