November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

कोरोना वायरस के चलते लगातार दूसरी साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है

कोरोना वायरस के चलते लगातार दूसरी साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इस साल 56 दिनों की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धालुओं के लिए आरती का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
इससे पहले खबरें आई थीं कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है. कम्युनिटी किचन स्थापित करने के लिए हरियाणा के एक मंडल को भी अनुमति दी गई थी. वहीं, गुफा को जाने वाले दो मार्ग में से एक पर प्रशासन ने मेडिकल की व्यवस्था करनी भी शुरू कर दी थी.
दक्षिण कश्मीर में हिमालय में 3882 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, अमरनाथ यात्रा पिछले दो सालों से रद्द हो रही है. साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाने से पहले यात्रा रोक दी गई थी, और फिर साल 2020 में कोविड महामारी के कारण यात्रा रद्द हो गई थी.