November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना की कोविड टीकाकरण को कानूनी तौर पर अनिवार्य बनाने की मांग

शिवसेना की कोविड टीकाकरण को कानूनी तौर पर अनिवार्य बनाने की मांग

भ्रम फैलाने एवं इंकार करने पर हो कानूनी कार्रवाई — साहनी

जम्मू :- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर इकाई के नेताओं ने कोविड टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भ्रम फैलाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ टीकाकरण को कानूनी तौर पर अनिवार्य बनाने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित ” करोना मुक्त भारत” कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने केन्द्र सरकार के निशुल्क टीकाकरण की घोषणा का स्वागत किया करते हुए तेजी लाने एवं टीकाकरण को कानूनी तौर पर अनिवार्य बनाने तथा भ्रम फैला जनता को‌ गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही की वकालत की है ।
साहनी ने कहा कि देश को करोना मुक्त करने के लिए हर एक के टीकाकरण को सुनिश्चित बनाना होगा और यह तभी संभव है जब क़ानूनी तौर पर इसे अनिवार्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने विज्ञानिको और भारत सरकार पर गर्व है, कि इस महामारी से बचाव‌ के लिए कम समय में टीका बनाया और इसे निशुल्क जनता को लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत देशभर में ऐसे बहुत से वाक्य सामने आए हैं जिसमें लोगों ने कोविड टीका लेने से मना कर दिया है । हम सब जानते है कि यह महामारी एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलती है और मात्र एक करोना मरीज भी इस घातक बिमारी के फैलने का कारण साबित हो सकता है ।
इसे लेने से मना करने वाले अपने एव अपने एवं परिवार के साथ अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डाल सकते हैं । जिस पर कानूनी तौर पर रोक लगनी चाहिए। वही कुछ शरारती तत्व करोना टीका को लेकर भ्रम फैलाने एवं जनता को गुमराह कर रहे हैं । कश्मीर के कुछ इलाकों से टीका लगाने वाली टीम पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं जिनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। साहनी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी से उक्त मांगों के हक में कानून बनाने की be लिखित अपील की है । इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष उधमपुर संजीव कुमार , प्रभारी अश्विनी प्रभाकर, अध्यक्ष रियासी भूरी सिंह , संतोष कुमारी , साहिल गंडौतरा , विशाल वर्मा , सुरेन्द्र सिंह, अजय शर्मा , विकास बलगौत्रा , अध्यक्ष आर एस पुरा बलबीर सिंह उपस्थित हुए ।‌