November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

युवा कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में खुशवंत सिंह ने उठाए के स्थानीय मुद्दे

युवा कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में खुशवंत सिंह ने उठाए के स्थानीय मुद्दे आर एस पुरा,16 जून! युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार खुशवंत सिंह ने पार्टी द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया! बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया! बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता खुशवंत सिंह ने कहा कि महामारी के चलते क्षेत्र के हालात काफी खराब हो गए हैं! युवाओं से रोजगार छिन चुका है तथा व्यापारियों का कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है! ट्रांसपोर्टरों की हालत भी काफी खराब हो चुकी है क्योंकि पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है जिस कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है! उन्होंने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार को जल्द से जल्द कारगर कदम उठाने की जरूरत है और क्षेत्र में नए कारखाने स्थापित किए जाने चाहिए! बैठक के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग भी रखी! क्षेत्र के सीमावर्ती किसानों की हालत भी ठीक नहीं है उन्हें जहां फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है! वही मुआवजे के नाम पर भी किसानों के साथ लगातार धोखा हो रहा है! युवा कांग्रेस नेता ने मांग करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए जल्द विशेष भर्ती अभियान चलाया जाना चाहिए! इस मौके पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा और सरकार को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा!