कोट काबू , वार्ड नंबर 9 में आग की भेंट चढ़ा गरीब का आशियाना.
संवाद सहयोगी कालाकोट
पंचायत कोट काबू , वार्ड नंबर 9 में देर रात आग की भेंट चढ़ कर एक कच्चा मकान राख हो गया. वही मकान में आग की इस घटना से काफी नुकसान की भी खबर है जिसके बारे में प्रशासन को भी जानकारी देकर पीड़ित परिवार को राहत की गुहार लगाई गई है.
वही मकान मालिक राजेंद्र कुमार के अनुसार परिवार के सभी सदस्य रात को मकान के बाहर खुले में सोए थे और इसी दौरान मकान से आग की लपटें उठती दिखाई दी जिसके तुरंत बाद घर के सभी सदस्य आग बुझाने के प्रयास में लग गए लेकिन आग कुछ ही पलों में इतनी तेजी से फैली की उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया.
वहीं उन्होंने बताया कि रात को आंधी तूफान ने भी आग में घी का काम किया और आग ने कुछ ही पलों में भयंकर रूप धारण कर लिया जिस पर काबू नहीं पाया जा सका और घर में पड़ा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया.
वहीं सरपंच ओमप्रकाश व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि आग की इस वारदात से राजेंद्र कुमार का काफी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि राजेंद्र का मजदूरी पेशा था और मात्र दिहाड़ी लगाकर मजदूरी करके ही उसने जो कुछ भी घर में बनाया था वह सब आग की भेंट चढ़ गया और हमारी प्रशासन से यही मांग है कि इस पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद कर राहत दी जाए.
More Stories
Inter-School Games Concluded in Zone Surankote at HURMI DHAKI GROUND
Home Decorating Ideas – The Window Treatment Selection Process
Business Development Manager