November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बीडीसी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता ने किया वाटर फिल्टर प्लांट मजालता का औचक दौरा

मजल्ता,ब्यूरो रिपोर्ट,

चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता ने किया वाटर फिल्टर प्लांट मजालता का औचक दौरा, गर्मी के मौसम के चलते पीने के पानी की कमी को देखते हुए ब लोगों की तरफ से आ रही पानी की कमी की शिकायत को देखते हुए आज बी डी सी चेयर पर्सन ब्लॉक मजालता कैप्टन दीना नाथ भगत ने वाटर फिल्टर पॉइंट मजालता का दौरा किया। ज्ञात हो पिछले दिनों सरपंच पंचायत हल्का मजालता ने वी वाटर फिल्टर पॉइंट की मरम्मत कराने की गुहार लगाई थी आज वहां पर सिविल टेक्नीशियन मिस्त्री आए थे और वहां पर खराब पड़े इलेक्ट्रिक स्टार्टर पॉइंट तथा मोटर्स को रिपेयर किया गया तथा बाकी छोटी मोटी आ रही खराबी को दुरुस्त किया गया। जल शक्ति अधिकारी के मुताबिक वाटर फिल्टर पॉइंट टैंकर की सफाई चंद दिन पहले कर दी गई है लेकिन वाटर फिल्टर प्लांट टैंकर में डाला जाने वाला सुपीरियर टाइप रेत अभी तक नहीं मिला है और इसमें कम से कम एक टिपर समुंद्री रेत की अति आवश्यकता है ताकि लोगों को सही फिल्टर किया हुआ पानी मोहीया करवाया जा सके । और दौरे के दौरान पाया गया की वाटर फिल्टर पॉइंट की बिल्डिंग में लगे हुए दरवाजों बा खिड़कियों की खस्ता हालत है योकी जंग की वजह से कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इन्हें जल्दी से जल्दी नए दरवाजे व खिड़कियों को लगाया जाए ताकि बाहर से आने वाला धूल कूड़ा करकट वाटर फिल्टर पॉइंट में ना जाए वी डी सी चेयरपर्सन ब्लॉक मजालता ने संबंधित पीएचइ से गुहार लगाई है की वह इस फिल्टर पॉइंट की जल्दी से जल्दी ठेकेदार द्वारा मरम्मत करवाएं ताकि लोगों को पीने का पानी सही तरीके से मोहिया करवाया जा सके इसके तुरंत बाद उन्होंने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति डिपार्टमेंट से पानी के टैंकर की मांग की ताकि भाटी बड़ीगढ़,चैनी, मानसर, मजालता , कठिल धांगू, जनसाल , मनवाल, जगवाल,बत्तल, सुमाल, सत्रारी, चेजानी, बरनाडा , दमा मैं पानी की भारी किल्लत को दूर किया जा सके। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाटर टैंकर आज ही भेजने का निर्णय लिया है ताकि लोगों को आ रही पीने के पानी की किल्लत को जल्दी से जल्दी दूर किया जा सके। वी डी सी चेयर पर्सन ने संबंधित जेई को बताया की पानी का टैंकर आने पर जल्दी से जल्दी ऊपर दिए हुए जगहों को पानी की सप्लाई भेजें ताकि इस कड़ाके की गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी की परेशानी ना आए।