रिपोर्ट – अमित चौधरी
स्थान – हल्द्वानी
एंकर – हल्द्वानी के ऊंचापुल में 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर के लोगो को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है,वैक्सिनेशन सेंटर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रतिनिधि, विकास भगत ने मीडिया से बात करते हुए बताया की शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से वैक्सीन लगाई जा रही है 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन करा के वैक्सीन लगाई जा रहा है तो वहीं 18 से 44 वर्ष के लोगों को 1 दिन पहले कोविड एप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है जिसके बाद उनको यहां पर वैक्सीन लगाई जा रही है यहां पर वैक्सीन की किसी तरह से कोई भी कमी नहीं है प्रतिदिन 45 वर्ष से ऊपर के 350 लोग और 18 से 44 वर्ष के करीब 400 से अधिक लोगों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है और यहाँ पर वैक्सीन लगाने का काम निरंतर जारी रहेगा जिससे आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
बाइट – विकास भगत, प्रतिनिधि शहरी विकास मंत्री
More Stories
Railway passangers welfare.association hiranagar is a regd. Association and is struggling for creating many infrastructural and other facilities at various Rly Stns
बिलावर के प्राचीन शिव मंदिर के इतिहासिक मेले का शुभारंभ
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका