November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

बिलावर को करोना मुक्त बनाने का जिम्मा प्रसशसन् ने पूरी तरह से उठा लिया है

बिलावर 18 मई (अंजू)

2 दिन पहले डीसी कठुआ डॉक्टर राहुल यादव ने बिलावर का दौरा किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि डिस्टिक कठुआ में अगर सबसे ज्यादा करोना संक्रमित मरीज है तो वह बिलावर में ही है जिस पर उन्होंने चिंता जताई थी बिलावर को करोना मुक्त बनाने का जिम्मा पंकज शर्मा ने पूरी तरह से उठा लिया है हर कोई इस समय अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहा खास तौर पर पुलिस के जवान जगह-जगह नाके लगाकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं एडीसी बिलावर संदेश शर्मा, देशराज पटवाल बीएमओ बिलावर सब अपने-अपने काम में लगे हुए और पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं किंतु तहसीलदार बिलावर दिन रात अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं हर जगह वह खुद जाकर हिदायतें दे रहे हैं फिर बह चाहे राशन डिपो हो ,बैंक हो नाके हों अस्पताल हो ,कोविड- केयर सेंटर हो या फिर उन इलाकों में जो कंटेनमेंट जोन घोषित हो गए हैं हर जगह खुद जाकर देख रहे हैं कि कहीं कोई कमी तो नहीं आज उन्होंने जगह जगह नाके लगाकर एस ओ पी का पालन ना करने वाले और जो बिना वजह घर से लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उनके चालान काटे हर एक चौराहे पर पुलिस के जवान भी मुस्तैद खड़े दिखे इसके साथ ही उन्होंने आज उप जिला बिलावर अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया सेंपलिंग किटस के बारे में जानकारी ली ,सबसे बड़ी समस्या अस्पताल में पानी की थी जो आज उन्होंने हल करवाई उन्होंने वीएम.ओ बिलावर को कहा कि अस्पताल में पानी की कोई कमी नहीं आनी चाहिए समय-समय पर पानी की टंकियां साफ भी करवाई जाएं उसके बाद जितने भी करो ना संक्रमित मरीज जिनका इलाज उप जिला अस्पताल में ही चल रहा था उन्हें कोविड-केयर सेंटर जीडीसी बिलावर में शिफ्ट किया उनका कहना था कि उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि संक्रमित मरीजों के अभिभावक होते हैं वह कहीं भी अस्पताल में घूमते रहते हैं जिस वजह से अस्पताल में अन्य मरीज और उनके अभिभावकों को असुविधा हो रही थी खासतौर पर गर्भवती महिला और छोटे बच्चों को इसके साथ ही उन्होंने वेंटिलेटर भी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करवा दिए इसके साथ ही जनरेटर भी इंस्टॉल करवाएं जिससे बिजली को लेकर भी कोई समस्या नहीं रहेगी जिला अस्पताल में भी बिजली से लोगों को काफी परेशानी आ रही थी रेंज ऑफिसर भूपिंदर सिंह ने एक जरनैटर उप जिला अस्पताल बिलावर को भी उपलब्ध करवाया जिसके लिए अस्पताल स्टाफ ने उनका धन्यवाद किया जिस तरह से तहसीलदार बिलावर पंकज शर्मा और अन्य अधिकारी सतर्क होकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं उसे ऐसा लगता है कि जल्द ही बिलावर करो ना मुक्त हो जाएगा