November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

30 दिन के अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद! ये है अगले महीने का हॉलीडे कैलेंडर

30 दिन के अप्रैल में 15 दिन बैंक बंद! ये है अगले महीने का हॉलीडे कैलेंडर
अप्रैल महीने में छुट्टियां

01 अप्रैल से नए वित्त वर्ष का आगाज हो जाएगा. वैसे तो वित्तीय कामकाज से जुड़े कई बदलाव 1 अप्रैल से होने वाले हैं. अप्रैल महीने में छुट्टियां भी काफी हैं. 30 दिन के अप्रैल महीने में करीब 15 दिन तक बैंक बंद रह सकते हैं. जिसमें 6 दिन रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे

बैंक होलीडे लिस्ट

अगर अप्रैल में आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो अभी से अलर्ट हो जाएं, क्योंकि सभी छुट्टियों को निकाल दें तो बैंक में करीब 15 दिन ही अप्रैल में कामकाज हो पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि अप्रैल में किस-किस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, और किस वजह से छुट्टियां होंगी.

महीने के पहले दिन ही बैंक बंद

अप्रैल में छुट्टी का आगाज पहले दिन से ही हो जाएगा. 1 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा, क्योंकि इस तारीख से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है. 1 अप्रैल को बैंकों में क्लोजिंग की वजह से कामकाज नहीं होगा. उसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी. इसके बाद 4 अप्रैल को रविवार है. इस तरह से शुरुआत के चार दिन में ही 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, केवल 3 अप्रैल यानी शनिवार को बैंक खुला रहेगा. (Photo: File)

अप्रैल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अप्रैल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-

1 अप्रैल – बैंकों के अकाउंट की क्लोजिंग, ग्राहकों की सेवाएं बंद रहेंगी. 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे. 4 अप्रैल- रविवार की छुट्टी होगी. 5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती (कुछ राज्यों में बैंक रहेंगे). 6 अप्रैल- तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, बैंकों में छुट्टी रहने की संभावना. 10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 11 अप्रैल- रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी. 13 अप्रैल- कुछ राज्यों में गुड़ी पड़वा/तेलुगु नव वर्ष/उगाडी/नवरात्रि का पहला दिन/बैसाखी की वजह से अवकाश. 14 अप्रैल- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती//तमिल नव वर्ष/वर्ष/विशु/ बिजु त्योहार/बोहाग बिहु 15 अप्रैल- हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष/बोहाग बिहु/सोरहल 16 अप्रैल- बोहाग बिहु का कुछ इलाकों में बैंक अवकाश 18 अप्रैल- रविवार की छुट्टी रहेगी. 21 अप्रैल- श्रीराम नवमी (चैत दसईं)/गड़िया पूजा 24 अप्रैल- चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 25 अप्रैल- रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

होलीडे लिस्ट देखकर बैंक के लिए निकलें
हालांकि इन छुट्टियों के दौरान पूरे देश में 15 दिनों तक बैंक बंद नहीं रहेंगे, क्योंकि सभी छुट्टियां नेशनल होलीडे नहीं है. इसलिए अगर एक राज्य में बैंक बंद रहेंगे, तो दूसरे राज्य में उस दिन बैंकों में सुचारू रूप से कामकाज होंगे. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वजहों से अवकाश होंगे.

इंटरनेट बैंकिंग हमेशा उपलब्ध

हालांकि बैंक होलीडे के दौरान भी डिजिटल लेन-देन ग्राहक घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.