November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

यूपी पंचायत चुनाव इलेक्शन 2021

यूपी पंचायत चुनाव इलेक्शन 2021
में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होने वाले जिले के नाम 17 जिला में आज वोटिंग हुई बुलंदशहर, हापुड़ ,शाहजहांपुर, मथुरा, संभल ,अलीगढ़, बांदा, कौशांबी, फर्रुखाबाद ,सीतापुर, अंबेडकरनगर ,बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर सोनभद्र ,और मऊ ।्

यूपी में पंचायत चुनाव के लिए चार चरण होने वाले मतदान मे इस बार मतदाता के पास वोट डालने के लिए 11 घंटे का समय दिया गया और जिस जिला में मतदान होगा वहां पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा करोना वायरस संक्रमण के कारण पंचायती राज विभाग ने इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का समय 11 घंटा दीया ऐसे पहली बार जब निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए इतना समय दिया सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग वोटिंग हुई ।्

जिला कौशांबी मे पंचायत चुनाव
आज सावधानी एवं करोना कॉल को फॉलो करते हुए प्रशासन ने कठोर कदम उठाए और साथ ही साथ शांतिपूर्वक वोटर धारकों को वोटिंग करवाएं जिसमें कि ग्राम अफजलपुर सातों घोसियाना मे पंचायत चुनाव में मतदान अच्छी तरीके से हुआ और शांति व्यवस्था से माहौल बना रहा ।्