November 17, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

दुनियाभर के अरबपतियों में चौथे स्थान पर भी पहुंच गए गौतम अडानी

Gautam Adani Networth: साल 2022 में गौतम अडानी (Gautam adani) के नाम एक से बढ़ कर एक रिकाॅर्ड बन रहे हैं। इस साल गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स तो बन ही गए, साथ ही दुनियाभर के अरबपतियों में चौथे स्थान पर भी पहुंच गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, अब उनकी संपत्ति बिल गेट्स (Bill Gates) के बराबर हो गई है जो कि चौथे स्थान पर हैं। गौतम अडानी की कुल संपत्ति 125 बिलियन डॉलर है। बिल गेट्स की संपत्ति (Bill Gates networth) भी 125 बिलियन डॉलर ही है।

ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अडानी की संपत्ति 6.31 बिलियन डाॅलर बढ़ी है, जो कि दुनियाभर के सभी अरबपतियों से अधिक है। यानी एक दिन में अडानी की संपत्ति में करीबन 48 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस साल (YTD) की बात करें तो दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाले अरबपतियों की लिस्ट में नंबर वन पर गौतम अडानी (Gautam adani netwoth) पहुंच गए हैं। इस साल अब तक उनकी कमाई 48.3 बिलियन डॉलर रही है।

दरअसल, गौतम अडानी की संपत्तियों में यह उछाल शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी सभी कंपनियों के शेयर हैं जो कि इस समय शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। अडानी ग्रुप की सभी लिस्टिंग कंपनियों (Adani group listed firm) का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के आंकड़ें को पार कर गए हैं।

अडानी विल्मर ने दिया शानदार रिटर्न
शेयर बाजार में इस साल फरवरी में गौतम अडानी की खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी अडानी विल्मर की लिस्टिंग हुई है। अडानी विल्मर में पैसे लगाने वाले निवेशक चार महीने के भीतर ही मालामाल हो गए। अडानी विल्मर ने लिस्टिंग डे से लेकर अब तक तीन गुना के करीब रिटर्न दिया है। अडानी विल्मर के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 842.90 रुपये के स्तर पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बना दिया।
बता दें कि अडानी विल्मर के शेयर 8 फरवरी को 221 रुपये डिस्काउंट पर लिस्ट हुए थे। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से अडानी विल्मर के शेयरों ने अब तक 281.4%का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1.7 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

अडानी पावर ने दिखाया ‘पावर’
रिटर्न देने के मामले में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अडानी पावर के शेयर हैं। कंपनी के शेयरों ने इस साल 2022 में अब तक 198.05% पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर को 2021 को बीएसई पर 99.75 रुपये के स्तर पर थे जो आज 27 अप्रैल को बढ़कर 297.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की बढ़त है। इसका मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अडानी विल्मर और अडानी पावर के अलावा अडानी ग्रुप के लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। और इन कंपनियों के मार्केट कैप तेजी से बढ़ रहे हैं।