November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

गोरखपुर के बीआरडी कालेज के डॉ कफील खान बर्खास्त

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन कांड के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान को योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। सरकार द्वारा बर्खास्‍त किए जाने के बाद डा.कफील के समर्थन में कांग्रेस खुलकर उतर आई है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद एक ट्वीट करते हुए यूपी सरकार के इस एक्‍शन पर सवाल उठाया। प्रिंयका ने डॉ. कफील खान की बर्खास्‍तगी को दुर्भावना से प्रेरित बताया और कहा कि सरकार नफरती एजेंडा से प्रेरित उनको प्रताड़ित करने के लिए ये सब कर रही है।प्रियंका ने आगे लिखा कि सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि वो संविधान से ऊपर नहीं है. कांग्रेस पार्टी डॉ कफील की न्याय की लड़ाई में उनके साथ है और हमेशा रहेगी। गौरतलब है कि डा.कफील के खिलाफ यह कार्रवाई बीआरडी में हुई बच्चों की मौत के मामले में की गई है। पिछले साल भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए कफील पर रासुका लगाकर जेल भी भेजा गया था। हाईकोर्ट से रासुका रद होने पर उनकी रिहाई हो सकी थी।आपको बता दे कि यूपी के प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार ने डॉक्टर कफील की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। अभी तक निलंबित चल रहे डा. कफील को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (डीजीएमई) कार्यालय से संबद्ध किया गया था। प्रमुख सचिव कुमार ने बताया कि यह मामला चूंकि अदालत में चल रहा है, इसलिये बर्खास्त किए जाने के संबंध में अदालत में जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में अगस्त 2017 में आक्सीजन की कमी से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद 22 अगस्त को डॉक्टर कफील को निलंबित कर दिया गया था। तभी से उनके खिलाफ जांच चल रही थी