देश की शान बढ़ाने वाले पैरा खिलाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों की धनवर्षा करेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा कई मायनों में ख़ास होने वाला है. देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें पैरा खिलाड़ियों का सम्मान होगा. देश के अलग अलग राज्यों से पैरा खेलों के चैंपियन्स यहां पहुंच रहे हैं. यही नहीं, योगी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में मौजूद रहेंगे. इधर, यूपी पुलिस ने योगी के दौरे से पहले राज्य के 9 ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है क्योंकि मेरठ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और बाज़ारों में बम धमाके किए जाने संबंधी धमकी मिली थी.यूपी की स्पोर्ट्स सिटी मेऱठ में होने जा रहे पैरा खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ी और खेल उद्योग से जुड़े लोग उत्साहित हैं. पैरा खिलाड़ियों के सम्मान में यूपी के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा. अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक पर दो करोड़, रजत पर डेढ़ करोड़ और कांस्य के लिए एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी.
More Stories
किराए के मकान में चल रहा था जुए का अड्डा पुलिस ने जुआरियों को किया गिरफ्तार
कानपुर के पीड़ित परिवार से मिलने आ सकती है प्रियंका वाड्रा
बिजनौर में दर्दनाक हादसा दंपती की मौके पर मौत