आज दिनांक 29-07-2021 को प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के दिशा निर्देशन में कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर महिला उप निरीक्षक लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा लोटस स्पा सेंटर नियर अजंता चौराहा आवास विकास भोटिया पड़ाव, रॉयल मसाज व फुल बॉडी सपा सेंटर स्थित एल0बी0टू0 गुरु गोविंद सिंह टावर निकट जल संस्थान तिकोनिया भोटिया पड़ाव, द क्लाउड 9 रिलायंस जेवर के पास निकट एम0बी0 डिग्री कॉलेज भोटिया पड़ाव में औचक निरीक्षण किया गया दौराने निरीक्षण व जांच यह तथ्य प्रकाश में आया कि लोटस स्पा सेंटर नियर अजंता चौराहा आवास विकास भोटिया पड़ाव, रॉयल मसाज व फुल बॉडी सपा सेंटर स्थित एल0बी0टू0 गुरु गोविंद सिंह टावर निकट जल संस्थान तिकोनिया भोटिया पड़ाव, द्वारा संबंधित विभाग व प्रशासन से अनुमति लिए बिना सेंटर का संचालन किया जा रहा है दौराने चेकिंग के यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त दोनों स्पा सैंटरो में कर्मचारी गणों का भी पुलिस चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया है लोटस स्पा सेंटर व मोबाइल मसाज फुल बॉडी स्पा सेंटर द्वारा अवैध रूप से स्पा सेंटरों का संचालन कराया जा रहा है। तथा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री नहीं की गई है न ही ग्राहकों से आईडी कार्ड प्राप्त किए गए हैं क्लाउड 09स्पा सेंटर द्वारा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से एंट्री नहीं की गई है न ही ग्राहकों से आईडी कार्ड प्राप्त किए गए हैं तथा कर्मचारी रजिस्टर में भी कर्मचारियों के सही पते अंकित नहीं किए गए हैं स्पा सेंटरों में बने कक्ष भी मानकों के अनुरूप नहीं है जिस क्रम में चौकी प्रभारी राजपुरा प्रकाश पोखरियाल के माध्यम से उपरोक्त तीनों स्पा सेंटरों का धारा 52/83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया तथा स्पा सेंटरों में मौजूद कर्मचारियों का कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन किये जाने पर कुल 5200/- का नगद चालान मौके पर किया गया तथा लोटस स्पा सेंटर,रॉयल मसाज स्पा सेंटर के विरुद्ध अलग से रिपोर्ट श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है।
More Stories
Railway passangers welfare.association hiranagar is a regd. Association and is struggling for creating many infrastructural and other facilities at various Rly Stns
बिलावर के प्राचीन शिव मंदिर के इतिहासिक मेले का शुभारंभ
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका