November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए लगी भीड़।।उड़ी सोशल distancing की धज्जिया।।

billawar, दीपक शर्मा,

Billawar अल्ट्रासाउंड की हालत देखी 100 से अधिक पेशेंट की पर्ची उन्होंने काटी हुई है यह बिलावर की एडमिनिस्ट्रेशन है जबकि बिलावर रेड जोन घोषित किया हुआ था ! और यहां पर सोशल डिस्टेंस की पूरी धज्जियां उड़ी हुई है और बिलावर एडमिनिस्ट्रेशन क्या कर रहा है देखते ही लोग आग बबूला हो रहे थे बताया जा रहा है वहां का जो एंजेल पॉली क्लिनिक का स्टाफ है, जो पहाड़ी महिलाएं बेचारी अच्छे से हिंदी भाषा भी नहीं समझ पाती ,उनके साथ इतनी बदतमीजी से स्टाफ पैश आता है खासकर वहां की जो फीमेल स्टाफ है, बार-बार अल्ट्रासाउंड रिसर्च रूम से धक्के देकर उनको बाहर निकाला जा रहा है और ऊपर से लोगों के साथ और उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा हैं और उनको लूटा जा रहा है और सबसे जरूरी बात यह है कि 99% गर्भवती महिलाएं उपस्थित थी और रेड जौन में इतनी बदतर हालत इस इलाके में और कोई अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। हॉस्पिटल में क्या है क्या नहीं हमें वह भी समझ नहीं आती और दो ढाई सौ आदमी एक हॉल में इकट्ठा किया हुआ है बड़ी शर्म की बात है एडमिनिस्ट्रेशन स्टेशन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस पर एक्शन लिया जाए l मुख्य जिलाधीश माननीय राहुल यादव जी अनुरोध है कि वे खुद इस मामले की करें।