November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

Mos पीएमओ मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह जी द्वारा बेजी हुई कोविड राहत समाग्री आज ऊधमपुर तथा रामनगर में आवंटित की गई!

Udhampur,Kuldeep

Mos पीएमओ मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह जी द्वारा बेजी हुई कोविड राहत समाग्री आज ऊधमपुर तथा रामनगर में आवंटित की गई! जिसमें सैनिटाइजर ,ग्लब्स , मास्क,साबुन,तथा जरूरत का अन्य सामान वितरित किया गया!

 

ऊधमपुर में जहां ईद के त्योहार से एक दिन पहले जमिया मस्जिद ऊधमपुर में पीएमओ मंत्री डॉक्टर जतिंदर सिंह जी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी तथा लोगों से #Sop का पालन करने के लिए भी कहा!

मंडल प्रधान विवेक गुप्ता जी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधान सुशांत गुप्ता जी ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पीएमओ मंत्री डॉक्टर जतिंदर सिंह जी से ऊधमपुर में युवाओं को वैक्सिनेशन को जल्द से जल्द लगाने के लिए आग्रह किया तथा इसके साथ ही ऊधमपुर एमएच हॉस्पिटल ऊधमपुर में इमरजेंसी की स्तिथि में सामान्य नागरिक को भी इलाज मिल सके इसके लिए भी आग्रह किया जिसके लिए पीएमओ मंत्री डॉक्टर जतिंदर सिंह जी ने पूरी तरह आश्वस्त किया की वो हर संभव मदद देने का पूरा प्रयास करेंगे जिससे आम लोगों की मुश्किलों में कटौती हो सके!

इस मौके पर मंडल प्रधान विवेक गुप्ता जी,भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला प्रधान सुशांत गुप्ता जी,पार्षद राकेश खजुरिया जी,पार्षद पंकज परोच जी, सन्नी कल्सोत्रा जी,केशव शर्मा जी,आशीष पादा जी भी मौजूद थे!

रामनगर में इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश कार्य करनी सदस्य राजिंदर शर्मा जी तथा रामनगर मुंसिपिल्टी वाइस चेयरमैन सुमित गुप्ता जी,भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल प्रधान प्रणव शास्त्री जी ने सफाई कर्म चारियों को कोविड़ राहत समाग्री वितरित की तथा पीएमओ मंत्री डॉक्टर जतिंदर सिंह जी की वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की बात डॉक्टर जतिंदर सिंह जी से करवाई!सरपंच सुनील कुमार जी ने भी कघोट में भी कॉविड राहत सामग्री लोगों में वितरित की!