November 19, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

Shakti Punj NGO ने शहर के कूड़े को खढ में डालने को लेकर प्रशासन से जताई आपत्ति।।

 

हिरनगर्,ब्यूरो रिपोर्ट

JK KHABAR NOW

 

इहर रोज कूड़े के ढेर शमशानघाट हीरान्गर के सामने बाली खड़ में बढ़ते जा रहे है। इसके चलते एक तो पानी के कुदरती स्रोतों को नुकसान पहुंच रहा है और दूसरी तरफ आसपास की जमीन खराब हो रही है। बरसात के दिनों में सारे लिफाफे खेतों में चले जाते हैं और लोगों को खेती करने में मुश्किल पैदा होती है जिससे जमीन बंजर हो रही है। शक्तिपुंज संस्था के प्रधान कुलजीत सिंह व किसान पहले ही इस समस्या को मुंसिपल कमेटी हीरानगर के संज्ञान में ला चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई उपाय नहीं निकला ।इसी संबंध में तत्कालीन डीसी कठुआ राघव लंगर ने इसी जगह का दौरा किया था और उनको उस समय शक्तिपुंज संस्था ने एक ज्ञापन सौंपा था और सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने की डिमांड रखी थी, लेकिन साइट सिलेक्ट होने के बावजूद भी इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। आज दोबारा शक्तिपुंज के सदस्यों ने इस समस्या को सरकार के संज्ञान में लाने की कोशिश की है, ता कि जल्दी से जल्दी अर्बन लोकल बॉडीज हीरा नगर में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का आरंभ करें और लोगों को इस मुश्किल से निजात मिल सके। इस मौके पर दुष्यंत शर्मा ,कार्तिक शर्मा, शिव मधु, सुमित शर्मा, रजत कुमार, अमित कुमार, आदि उपस्थित थे।