अस्पताल की अव्यवस्था पर कोरोना पीड़ित युवती का वीडियो वायरल
रिपोर्ट – अमित चौधरी
स्थान – हल्द्वानी
एंकर – जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमण ने पूरे देश मे तबाही मचा रखी है तो वही बढ़ते कोरोना प्रकोप के कारण देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है तो वही कोरोना संक्रमण पर 1 साल बाद भी केंद्र सहित राज्यों की सरकारों की तैयारियों की हकीकत सबके सामने आ गई है । ऐसी ही एक हकीकत हम आपको दिखाने जा रहे है जिसमे कोरोना पीड़ित, युवती अस्पताल अव्यवस्थाओ पर खुद अपने मुँह से सारी सच्चाई बया कर रही है बावजूद उसके फिर भी अभी तक उस युवती द्वारा बया की गई सच्चाई की सुध लेने कोई नही पहुचा है, न ही प्रशासन के कोई नुमाइंदे ने उस युवती की कोई सुध की है और न ही किसी राजनेता ने ।
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी शहर में मौजूद कुमाऊँ का सबसे बड़ा अस्पताल जिसको हम सब सुशीला तिवारी अस्पताल के नाम से जानते है और इस कोरोनकाल मे पूरे कुमाऊँ के मरीजों के इलाज का मुख्य केन्द्र, जहाँ कोरोना पीड़ित लोगों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन कोरोनकाल में इस अस्पताल में कोरोना के इलाज के अलावा अव्यवस्थाओ का भी अम्बार है जिसको कोरोना पीड़ित, दीपिका दानु जो सुशीला तिवारी अस्पताल के वार्ड B बेड नंबर 22 में भर्ती है खुद अपने मुँह से एक वीडियो के जरिये अपनी बेबसी और दिक्कत बया कर रही है, आप खुद सुनिये दीपिका दानु के अल्फाज । वहीं आपको ये भी बताते हुए चले कि बीते दिनों इस ही अस्पताल से एक और युवती का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमे एक और कोरोना पीड़ित युवती पीने का पानी मागते हुए दिख रही है, लेकिन उस युवती को पानी तक देने वाला अस्पताल में कोई नही था, जिसके बाद वीडियो का संज्ञान मिलते ही कांग्रेस के युवा नेता, सुमित हृदेश ने अस्पताल में सैकड़ों पानी की बोतल मरीजों और उस कोरोना पीड़ित युवती के लिए पहुचायी लेकिन तब तक वो युवती हमेशा के लिए खामोश हो गयी थी ।
More Stories
Railway passangers welfare.association hiranagar is a regd. Association and is struggling for creating many infrastructural and other facilities at various Rly Stns
बिलावर के प्राचीन शिव मंदिर के इतिहासिक मेले का शुभारंभ
उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ जैसे संकट की आशंका