November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के छठे दिनश्रद्धालुओं ने पहुंचकर लगाई हाजिरी

आर एस पुरा: आर एस पुरा कस्बे के साथ लगते गांव खाना चक में जारी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हाजिरी लगाई तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन विनय शर्मा शास्त्री (छोटू भैया) अखनूर वालों की तरफ से आए हुए श्रद्धालुओं को अपने प्रवचनों के माध्यम से निहाल किया गया और बताया कि 15 मार्च से शुरू हुआ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का समापन कल 21 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि सुबह पूर्ण आहुति के बाद एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने. वहीं भागवत कथा सप्ताह में पंचायत के सरपंच दर्शन लाल चौधरी मुख्य तौर पर शामिल हो गए और संतों का सत्कार करने के साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर सरपंच दर्शन चौधरी ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कमेटी के सदस्यों की सराहना की और कहा कि उनकी तरफ से हर वर्ष विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन करवाया जाता है जिससे क्षेत्र में भक्ति में माहौल बना रहता है और लोगों को संतों का आशीर्वाद लेने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा सप्ताह को सफल बनाने में सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहता है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि पंचायत में आने वाले दिनों में विशाल धार्मिक समागम का आयोजन करवाया जाए जिसमें देशभर के साधु-संत हिस्सा लें. सरपंच ने कहा कि कल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का समापन होगा और विशाल कल ही यात्रा भी निकाली जाएगी।