November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

जम्मू-कश्मीर किसान तहरीक संगठन ने पेश किए गए आम बजट को पूरी तरह से जनता विरोधी दिया करार

आर एस पुरा: जम्मू-कश्मीर किसान तहरीक संगठन ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए आम बजट को पूरी तरह से जनता विरोधी करार देते हुए मीरा साहिब क्षेत्र में जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया तथा बजट की कॉपियों को जलाया। जम्मू-कश्मीर किसान तहरीर कमेटी के राज्य प्रधान कामरेड किशोर कुमार की अध्यक्षता में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग एवं किसान मौजूद रहे. इस मौके पर कामरेड किशोर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जो बजट पेश किया गया है वह पूरी तरह से जनता विरोधी है और जनता को किसी तरह की कोई राहत सरकार की तरफ से नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से स्वास्थ्य से लेकर रोजगार देने के लिए कोई भी विशेष घोषणा नहीं की है इसके अलावा मनरेगा योजना कम कर दिया गया है.