November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

मजालता तहसील के जनसाल पंचायत के प्लेतर में बड़ा हादसा होने से टला

मजालता तहसील के जनसाल पंचायत के प्लेतर में बड़ा हादसा होने से टला

रीपोर्ट :- कुलदीप रामनगरीया

बिजली विभाग की लापरवाही से बहुत बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।जी हां आपको बता दें बिजली विभाग ने सिर्फ अपनी मनमर्जी ही चला रखी हैं क्युकी कई जगह पर इनकी तारें ढीली है आपको बता दे कल शाम को एक वारदात सामने आई बिजली की ढीली तारें आपस में टकराई जिससे चिंगारियां उत्पन्न होने से जमीन में गेंहू की फसल पर गिरने से अचानक आग लग गई। मौके पर ही ग्रामीणों ने देख लिया जिससे देखते हुए सभी ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।भी भाजपा जनता युवा मोर्चा उपरधान संजय कुमार दुबे ने बताया की यहां पर करीब 500कनाल की जमीन पर अभी किसानों ने की फसल भी नही काटी है अगर यह आग पर ग्रामीण काबू ना पाते तो कई लाखों का नुकसान हो जाना था।लोगों के घर भी इस आग की चपेट में आ जाने थे उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द इन तारों को ठीक किया जाए ताकि हमारी गरीब जनता को इसका कोई नुकसान ना हो सके