November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

सुभाष दसगोत्रा ने सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने संबंधी अभियान का किया स्वागत

आर एस पुरा: किसान संघ के पूर्व महासचिव तथा किसान नेता सुभाष दसगोत्रा ने सरकार द्वारा नहरों के किनारे तथा सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने संबंधी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान का स्वागत करते हुए कहा है कि सरकार को इस अभियान को तेज करने की जरूरत है ताकि पिछली सरकारों ने अवैध रूप के साथ जो सरकारी भूमि के साथ-साथ नहरो के किनारों पर अवैध कब्जे करवाए हुए हैं उनको खाली करवाया जा सके.

मीरा साहिब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान किसान नेता ने कहा कि सरकार का देर से लिया हुआ एक बेहतर कदम है जिसका सीमावर्ती किसानों को भी काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रणवीर नहर के साथ-साथ अन्य माइनर नहरो के किनारों पर हुए अतिक्रमण के कारण सीमावर्ती किसानों को नहरी पानी तक नहीं मिल पाता और किनारों पर जो दुकानें बनी हुई है उनके द्वारा सारी गंदगी नहरो में डाली जाती है जिस कारण सफाई का कार्य भी ठीक तरह से नहीं हो पाता क्योंकि सफाई होने के साथ ही लोगों द्वारा नहरो में गंदगी डाल दी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा है कि जो किसान पिछले कई सालों से सरकारी भूमि पर खेती करते आ रहे हैं उन किसानों को तंग नहीं किया जाना चाहिए तथा उस जमीन को किसानों के हवाले किया जाना चाहिए ताकि किसान खेती-बाड़ी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते रहे.