November 22, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

आर एस पुरा: एसडीएम कार्यालय के सभागार में मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जम्मू कश्मीर, आर एस पुरा: उप जिला प्रशासन की तरफ से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस एसडीएम कार्यालय के सभागार में मनाया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया और अपने विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने संबंधी अपने अपने विचार रखें। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले क्षेत्र के बीएलओ को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर सभागार में मौजूद सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई गई.

इस अवसर पर एसडीएम आर एस पुरा रामलाल शर्मा ने कहा कि ने कहा कि आज देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है और उसी के चलते आज उप जिला आर एस पुरा में भी इस दिवस को मनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है और हमें धर्म जाति से प्रभावित नहीं होकर निष्पक्ष तरीके के साथ मतदान करना चाहिए। रामलाल शर्मा ने कहा कि वोट डालना देश के हर एक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है और देश के जिस नागरिक की आयु 18 वर्ष होती है वह तुरंत अपना वोट बनवाएं और उसका इस्तेमाल करें। एसडीएम रामलाल शर्मा ने कहा कि उप जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जाता रहा है और आज से ही हमें शपथ लेने की जरूरत है कि हमें मतदान का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक करने की शपथ लेने की जरूरत है! इस दौरान संगोष्ठी में बेहतर विचार रखने वाली छात्राओं को एसडीएम की तरफ से सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर तहसीलदार के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आंगनवाडी वर्कर भी उपस्थित रहे.