November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलावर द्वारा भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती बिलावर के विभिन्न स्थानों पर मनाई गई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलावर द्वारा
भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती बिलावर के विभिन्न स्थानों पर मनाई गई और कार्यक्रम इस प्रकार से रहे पहला कार्यक्रम किशनपुर गांव में हुआ इसमें मुख्य रूप से बिलावर नगर मंत्री पीयूष जी रहे
और दूसरा कार्यक्रम वाल्मीकि समाज की बस्ती संगेङ में रहा इसमें मुख्य रूप से कठुआ जिला संयोजक सुनीत जी और कॉलेज मंत्री सनक श्रीवत्स जी रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस रंजीत सिंह जी जो कि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता भी रह चुके हैं
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रंजीत सिंह जी ने अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित कई तरह की घटनाओं के बारे में बताया और बताया कि किस प्रकार से उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा सविधान का निर्माण किया। कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ समाज के लोगों ने भी इसमें भाग लिया और जो वंचित समाज के उत्थान के लिए जो अंबेडकर जी का कार्य रहा है वह सराहनीय है और सामाजिक कुरीतियां जैसे की छुआछूत, और वाल्मीकि समाज के लोगों का मंदिर प्रवेश, विद्या पर अधिकार आदि सामाजिक कुरीतियों पर भीमराव अंबेडकर जी का काम सराहनीय है और भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम भीमराव अंबेडकर जी ने किया जिस प्रकार से एक माला सभी मोतियों को पिरोने से की माला पूर्ण होती है उसी प्रकार से समस्त भारतीयों को एक सामान लाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का बहुत बड़ा बहुत अहम योगदान रहा है आज पूरे देश मैं विद्यार्थी परिषद प्रत्येक इकाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 जन्म शताब्दी को मना रहा है