November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना की आंतकवादीयो को चेतावनी और जनता से भाईचारा बनाए रखने की अपील

जम्मू ,Akhil Pangotra

शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं ने कश्मीर घाटी में हिन्दुओं को सुरक्षा का माहौल देने , पलायन को रोकने और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए , कड़ा विरोध प्रदर्शन किया और शरारती तत्वों एवं आंतकवादी संगठनों को चेतावनी के साथ आम जनता से भाईचारा कायम रखने की अपील की।‌
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी की नेतृत्व में पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय के समीप शिव‌ सैनिकों ने गत रविवार जम्मू के डोडा में भद्रवाह में स्थित वासुकी नाग मंदिर में हुई तोड़फोड़ के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया ।
साहनी ने कहा कि कश्मीर घाटी में हिन्दुओं एव‌ अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के बाद‌ अब हिन्दूओं के मंदिरों को निशाने पर लिया जा रहा है। बीते कई दिनों से जम्मू में हिंदू मंदिर निशाने पर हैं ।‌ भद्रवाह के वासुकी नाग मंदिर पर गत रविवार कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने मंदिर में दरवाजे, खिड़कियां तोड़ने के साथ मंदिर के अंदर मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई । साहनी ने कहा कि 30 जून को शुरू होने जा रही पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर भी आंतकवादी संगठको द्वारा गीदड़ भभकिया दी जा रही है। 32 साल बाद एकबार फिर 1990 के दौर को दौहराने के प्रयास हो रहे है । राहुल भट, रजनी बाला, विजय कुमार और प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद‌अब मंदिरों पर हमले कर आंतकवादी संगठन जम्मू कश्मीर में अपनी मौजूदगी और सरकार की नाकामी का अहसास करवा रहे है। साहनी ने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालातों से घाटी से अल्पसंख्यकों , कश्मीरी हिंदुओं के साथ प्रवासी मजदूरों का पलायन हो रहा है। 80 प्रतिशत लोग कश्मीर छोड़कर जम्मू पहुंच चुके हैं। राज्य एवं केन्द्र सरकार के नागरिकों को सुरक्षा का माहौल देने एवं अमन बहाली के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं।‌ कश्मीर में सरकारी ड्यूटी पर तैनात हिन्दुओं को मुख्य कार्यालयों में शिफ्ट करने को लेकर सरकार द्वारा जारी सूची लीक हो चुकी है ‌ जिसके बाद एकबार फिर कर्मचारियों में डर का माहौल बन चुका है। साहनी ने कश्मीर में सक्रिय आंतकवादी संगठनों को अपनी नापाक हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रीयो की हौसला अफजाई और आंतकवादी संगठनों की गीदड़ भभकीयो का माकूल जवाब देने के लिए 29 जून को पूरे देश से राष्ट्रप्रेमी एवं शिव सैनिकों से कश्मीर चलने का आवाहन किया।‌ इस मौके पर चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, संजीव कोहली , प्रभारी अश्वनी प्रभाकर, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, राजेश वर्मा , शशिपाल, मंगू राम , संजीव सूदन समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।