November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

नशो जैसी बुरी बातों से दूर रहे नौजवान:रजिंदर सिंह आर एस पुरा,

30 मई!

आर एस पुरा क्षेत्र के गांव बलाह में रहने वाले पहलवान राजिंदर सिंह जो हाल ही में जम्मू कश्मीर सपोर्ट काउंसिल में हाल ही में कुश्ती कोच नियुक्त हुए हैं ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें ताकि क्षेत्र के युवा कुश्ती के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम देशभर में ऊंचा कर सकें! वहीं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मौजूदा भारतीय कुश्ती टीम के कोच साहिल शर्मा को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन के कारण ही उन्हें आज जम्मू कश्मीर स्पॉट कौशल में कुश्ती खिलाड़ियों का कोच बनने का मौका मिला है! उन्होंने कहा कि समय-समय पर कुश्ती कोच साहिल शर्मा ने उनका साथ दिया और उन्हें कुश्ती का पूरा परीक्षण दिया जिसके चलते उन्होंने मुकाबलो में जीत भी हासिल की और आज उन्हीं की बदौलत उन्हें जम्मू कश्मीर कुश्ती टीम का कोच बनने का अवसर प्राप्त हुआ है! उन्होंने कहा कि उनका मकसद रहेगा की कुश्ती के खिलाड़ियों को बेहतर परीक्षण दिया जाए ताकि वह होने वाले आगामी मुकाबलों में बेहतर स्थान हासिल कर जम्मू-कश्मीर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें! उल्लेखनीय है कि राजिंदर सिंह आर एस पुरा क्षेत्र के गांव के रहने वाले हैं और हाल ही में वह जम्मू कश्मीर पोर्ट स्टेडियम श्रीनगर में कुश्ती कोच तैनात हुए हैं!