November 21, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

भारतीय सांस्कृति के अनुरूप तय हो स्कूल यूनिफार्म — साहनी

जम्मू ,Akhil

शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने निजी स्कूलों को पश्चिमी पहनावे से ध्यान हटा भारतीय सांस्कृति के अनुरूप स्कूल यूनिफार्म लागू करने तथा महंगाई तथा आर्थिक मंदी के दौर में मासिक फीस एव प्रमोशन चार्जिस को नहीं बढ़ाए जाने की अपील की है ।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने उक्त मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक डॉ रवि शंकर शर्मा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा तथा पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय जम्मू में विशेष पत्रकारों वार्ता के माध्यम से उक्त मांगों पर‌ निजी स्कूलों को आगाह किया।
प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि अधिकतर निजी स्कूल अपनी मनमर्जी के अनुसार बढी फीस वसूल कर रहे हैं जबकि कश्मीर सरकार की फीस फिक्सेशन कमेटी की अनुमति के बिना फीस बढ़ाई नहीं जा सकती।‌ साहनी ने कहा कि निजी स्कूल को फीस में बढ़ौतरी से पहले जेकेएफएफसी (JKFFC) से अनुमति लेनी अनिवार्य है इसके साथ ही कमेटी की वैबसाइट पर इसकी जानकारी भी उपलब्ध है ‌ । मगर जनता में इसके प्रति जागरुकता कम होने तथा कमेटी के बिना शिकायत के कार्यवाही नहीं करने के कारण स्कूलों की मनमानी जारी है । साहनी ने कहा कि बहुत से निजी स्कूल इस कमेटी के तहत पंजीकृत भी नहीं है जिसे सख्ती के साथ अनिवार्य बनाया जाना चाहिए। शिवसेना नेताओं ने कहा कि कुछ निजी स्कूलों द्वारा एनसीआरटी की निर्धारित किताबों के अनुसार छात्रों को पढ़ाने के निर्देशों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।। साहनी ने कहा कि करोना संकटकाल अभी खत्म नहीं हुआ है , चौतरफा मंदी का आलम है । वह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा तथा जेकेएफएफसी से अपील करते हैं कि स्कूलों द्वारा वसूली जा रही है बढ़ी हुई फीस पर लगाम लगाए । इसके साथ वह निजी स्कूल मालिकों से भी भारतीय सांस्कृति के अनुरूप स्कूल ड्रेस कोड तय करने की सलाह देते हैं। साहनी ने कहा कि अगर उक्त मांगों पर ज़रूरी निर्देश जारी नहीं किए गए तो शिवसेना छात्रों एवं अभिभावकों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी । इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी और जी आई सिंह, मीडिया सलाहकार दीपक शर्मा , प्रभारी अश्वनी प्रभाकर उपस्थित थे। @@Report by AKHIL Pangotra