November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

रेल सफर छूट की पुनर्बहाली को लेकर शिवसेना वरिष्ठ नागरिक विंग का प्रदर्शन

रेल सफर छूट की पुनर्बहाली को लेकर शिवसेना वरिष्ठ नागरिक विंग का प्रदर्शन

रेल मंत्री के नाम डी टी एम को सौंपा ज्ञापन

जम्मू — शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं ने रेल टिकट में विरष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट पर लगी रोक के खिलाफ जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और इस छूट की पुनर्बहाली की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम से रेलवे डीटीएम को ज्ञापन सौंपा ।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित पार्टी वरिष्ठ नागरिक विंग ने ” रेल किराए में छूट बहाल करो” , “वरिष्ठ नागरिकों को छूट सम्मान दो” प्लेकार्ड पकड़ जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर स्थित डीटीएम कार्यालय के बाहर उक्त मांगों के हक में विरोध प्रदर्शन किया । प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि करोना की आड में मोदी सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलने वाली छूट को रोक दिया था ‌। महामारी के तीन दौर‌ थमने एवं लगभग तमाम सुविधाएं बहाली के बावजूद वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट की बहाली नही की गई। साहनी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अपने इलाज , धार्मिक यात्राओं समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए रेल यात्रा पर निर्भर है क्योंकि रेल सबसे सुलभ एवं आरामदायक होने के साथ देश के प्रत्येक भाग से जुड़ा है । देश की कुछ जनसंख्या का लगभग दो फीसद हिस्सा रोजाना भारतीय रेल में सफर करता है।‌ जिसमें एक बड़ी संख्या वरिष्ठ नागरिकों की है । साहनी ने कहा कि जहां यूरोप, अमेरिका समेत लगभग तमाम देशों ने वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सम्मान के तहत सरकारी स्तर पर अनेकों सुविधाएं दे रखी है ‌ ‌वही मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलने वाली छूट को वापिस ले लिया है । जो यह दर्शाता है कि मोदी सरकार के मंत्री देश के वरिष्ठ नागरिकों को कितना सम्मान देते हैं । साहनी ने कहा कि रेल किराए में छूट और अन्य सुविधाओं पर देश के वरिष्ठ नागरिकों का हक है । साहनी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दूसरों पर निर्भरता के चलते अपना जीवनयापन करना मुश्किल बन चुका है । उसपर रेल किराए में मिलने वाली छूट को रोकना ज्यादती है ।
शिव सैनिकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराया में छूट की तुरंत प्रभाव से बहाली के साथ प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी से अंतर्राज्यीय सरकारी सार्वजनिक वाहनों में निःशुल्क सफर की व्यवस्था की मांग की गई । इस मौके पर उपाध्यक्ष बलवंत सिंह , सचिव बलवीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, राजू हांडा , पवन दीप कुंडल , सुभाष शर्मा , शाम पाल , शाम , राज कुमार , दीपक , कीमती राजन ,डैनियल , राजू , प्रथ्वी सिंह, सतीश चन्द्र, अशोक कुमार, काका राम , ज्योती देवी उपस्थित थे।