November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना की निगरानी रोस्टर प्रणाली को उच्च अधिकारीयों तक सीमित रखने की मांग

शिवसेना की निगरानी रोस्टर प्रणाली को उच्च अधिकारीयों तक सीमित रखने की मांग

ईपीएफओ की ब्याज दरों के घटने पर जताया विरोध

जम्मू — शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दरों में कटौती के फैसले की कड़ी ‌निंदा की है इसके साथ ही जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा सरकारी विभागों में पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने के दावे को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर थोपी गई प्रदर्शन निगरानी प्रणाली, जिसके तहत तमाम सरकारी कर्मचारियों को मासिक किर्या कलाप रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं , को उच्च अधिकारीयों तक सीमित रखने की मांग की है ।पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि प्रदर्शन निगरानी पोर्टल , जिसमें कर्मचारियों को आनलाइन अपनी मासिक किर्या कलाप की जानकारी देने के आदेश को लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भारी दबाव में है । इन कर्मचारियों के लिए एक तरफ कूआं और दूसरी तरफ खाई की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि चतुर्थ श्रेणी एवं निचले स्तर ले कर्मचारी जिनमें चपरासी, ड्राईवर , लाइनमैन , एसपीओ आदि किस प्रकार से सरकारी रोस्टर से न्याय कर पाएंगे। इन कर्मचारियों पर पहले से ही अपने अधिकारियों के निजी कार्यों का भारी दबाव रहता है मना करने पर उन्हें अधिकारी के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा और रोस्टर में गलत जानकारी देते है तो सरकार के डंडे का डर सताएगा । साहनी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों खासकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मीयों पर अनावश्यक दबाव बनाने की बजाए विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की जवाब देही तय की जानी चाहिए। साहनी ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा से इस रोस्टर प्रणाली को उच्च अधिकारीयों तक सीमित रखने की मांग की है।
इसके साथ ही कर्मचारी के भविष्य निधि में जमा राशि पर ब्याज दर को घटाने का फैसले पर भी विरोध जताया गया ।‌ साहनी ने कहा कि बैंकों की सेविंग , एफडी समेत तमाम बचत योजनाओं में ब्याज दर पिछले कुछ सालों में लगातार घटती जा रही है ।‌ सरकारी कर्मचारियों के लिए पैंशन योजना भी बंद कर दी गई है और अब सरकारी कर्मचारियों के पीएफ की ब्याज दर पर भी हंटर चला दिया है। वित्त वर्ष 2014-15 में पीएफ पर ब्याज दर 8.75 हुआ करती थी जो घटाकर 8.1 फीसदी कर दी गई ।इस अवसर पर महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, सचिव गीता लखोत्रा, सुरिंदर कुमार। संजीव सूदन, राजेश हांडा, डिंपल, अरुण कुमार उपस्थित थे । @@@@Report by AKHIL Pangotra