November 16, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना ने आगामी चुनावों को लेकर कमर कसी, जनता के सपनों को साकार करना बनाया लक्ष्य

शिवसेना ने आगामी चुनावों को लेकर कमर कसी, जनता के सपनों को साकार करना बनाया लक्ष्य

चुनाव चिन्ह तीर कमान की भांती अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदेगे

जम्मू — शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने आज पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय जम्मू में प्रदेश के तमाम जिलों के अध्यक्षों एवं विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन कर आगामी विधानसभा चुनावों पर रणनीति तैयार करने एवं जन मुद्दों पर आवाज बुलंद करने एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप “जन आकांक्षा पत्र” तैयार करने का निर्णय लिया गया । पार्टी प्रदेश कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी पक्ष प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव ठाकरे के आवाहन एवं राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद अनिल देसाई जी के मार्गदर्शन से प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों ने संभावित उम्मीदवारों के साथ‌ एक बैठक का आयोजन कर जनता से जुड़े मुद्दों और आकांक्षाओं को जानने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि शिवसेना का रस उम्मीदवार अपने क्षेत्र में शेर की भांति चुनाव लड़ते हुए पार्टी चुनाव चिन्ह तीर कमान की तरह अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदेगी। साहनी ने उपस्थित तमाम संभावित विधानसभा उम्मीदवारों को जनता के बीच जाकर उनके बुनियादी मुद्दों और जरुरतों के अनुरूप पार्टी का चुनावी विज़न “जन आकांक्षा पत्र” तैयार करने के निर्देश दिए। साहनी ने कहा कि निशुल्क बिजली, पानी बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं , रोजगार , बेरोजगार भत्ता, न्यूनतम वेतन एक्ट लागू करने के साथ महिलाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण के लक्ष्य को लेकर जनता के बीच जाए। इस मौके पर मिनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राकेश गुप्ता, जीआई सिंह, संदीप भगत , हर्ष गुप्ता, दीपक शर्मा , राज सिंह समेत कश्मीर संभाग से ग़ुलाम रसूल लोन , नसीमा बेगम , राजा सज्जाद , अब्दुल रशीद शाह , शकीला बेगम , अब्दुल गफूर , डोडा जिले से विनोद कोतवाल, राजेश कुमार,नटवर लाल , दीपक परिहार , रशपाल सिंह, धीरज सिंह ,उधमपुर जिला से अश्वनी प्रभाकर, संजीव शर्मा, अनिल विजय, राज सिंह , धर्म चंद , कटरा से विकल अबरोल , रियासी से भूरी सिंह, शलिनदर भारद्वाज, मंगू राम , जिला सांबा से नीलम समयाल , विजय मनवाल,राज सिंह, बलवीर कुमार ,राजकुमारी , संजीव सूदन उपस्थित थे। @@@Report by AKHIL Pangotra