November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना की युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को मदद एव जल्द सुरक्षित वापसी की अपील

शिवसेना की युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों को मदद एव जल्द सुरक्षित वापसी की अपील

धर आजा मेरे लाल -सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

जम्मू — शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई ने युक्रेन-रूस युद्ध पर परमाणु हमले एवं तीसरे विश्व युद्ध के मंडराते खतरे को देखते हुए युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीयों की सुध लेने , तत्काल मदद पहुंचाने तथा जल्द सुरक्षित भारत वापसी की अपील की है ।‌
पार्टी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में धरनें पर बैठे शिव सैनिकों ने
“धर आजा मेरे लाल “, “देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए”,
” सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा “
लिखे प्लेकार्ड पकड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कूटनीतिक राजनैतिक और दोस्ताना संबंधों का प्रयोग कर भारतीयों की जल्द एवं सुरक्षित वापसी की अपील की है ।
प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि युक्रेन को ईयू की सदस्यता मिलने के बाद परमाणु और तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। जिस प्रकार से रूस ने युक्रेन पर गैर परमाणु फादर आप बोम्ब का विस्फोट किया है इससे साफ है कि किसी भी समय हालात परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ सकतें हैं और तीसरे विश्व युद्ध का खतरा सामने दिखाई दे रहा है।
साहनी ने कहा कि वहां फंसे भारतीय दहशत और दयनीय स्थिति में है और यहां इनके माता पिता, सगे संबंधी “अपने लाल के धर आने का इंतजार कर , सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ” कहते हुए नमः आंखों से अपने लाडले का इंतजार कर रहे हैं।
साहनी ने कहा कि 18-20 हजार के करीब भारतीय छात्र युक्रेन में फंसे हैं और पिछले कई दिनों से भीषण ठंड के बीच बंकरों में शरण लिए हुए दहशत में जी रहे हैं।
साहनी ने कहा कि समय रहते तो मोदी सरकार‌ ने कुछ खास नहीं किया और स्थिति जटिल होने पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी भारतीयों की देश वापसी पर जरूर प्रयत्नशील है । लेकिन अभी भी युद्ध क्षेत्र में फंसे और बंकरों में शरण लिए हुए भारतीय की सुध नहीं ली जा रही । वही गत दिवस यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत के बाद दहशत और डर के माहौल गहराने लगा है । वहां फंसे भारतीयों से मिल रही जानकारी के अनुसार पोलैंड तथा युक्रेन के प्रशासन की तरफ से भी कोई अच्छा सलूक नहीं हो रहा ।
साहनी ने भारतीयों की सुरक्षा की दृष्टि से युक्रेन के साथ रूस , पोलैंड , बेलारूस समेत तमाम पड़ोसी के देशों से भारतीयों की देश वापसी अपील की है । इस मौके पर मिनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राकेश गुप्ता, जीआई सिंह, संजीव कोहली, बलवंत सिंह, संदीप , नगीना खान‌ , राज सिंह, राजेश‌ , हांडा, संजीव सूदन , गीता लखोतरा , डिम्पल , समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे @@@@Report by AKHIL Pangotra