November 20, 2024

JK KHABAR NOW

JOURNALISM IS PASSION

शिवसेना ने महाराजा हरि सिंह एवं बलराज मघोक के नाम पर जम्मू एव श्रीनगर एयरपोर्ट के नामकरण की मांग उठाई

शिवसेना ने महाराजा हरि सिंह एवं बलराज मघोक के नाम पर जम्मू एव श्रीनगर एयरपोर्ट के नामकरण की मांग उठाई

महाराजा के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करे सरकार: साहनी

जम्मू। शिवसेना की जम्मू कश्मीर ईकाई ने रियासत के आखरी शासक महाराजा हरि सिंह के नाम पर जम्मू हवाई अड्डे एवं प्रोफेसर बलराज मघोक के नाम पर श्रीनगर हवाई अड्डे के नामकरण की मांग की है।‌
पार्टी प्रदेश कार्यालय जम्मू में आज आयोजित एक पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि जम्मू हवाई अड्डे का नाम महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह के शासनकाल ने सुधारों और लोगों के अनुकूल नीतियों के एक समुद्र की शुरुआत की, जिसने उन्हें वर्ग, धर्म और लिंग के बावजूद अपने सभी विषयों के लिए प्रिय बना दिया। साहनी ने महाराजा के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश की मांग को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है ।
साहनी ने कहा कि उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा ने महाराजा के जन्म दिवस पर छुट्टी घोषित करने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि उक्त अवकाश एव‌ जम्मू हवाई अड्डे का नामकरण की घोषणा महाराजा के लिए एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी और साथ ही डोगराओं की भावनाओं सम्मान होगा। इसके साथ ही साहनी ने प्रोफेसर बलराज मधोक के नाम पर श्रीनगर एयरपोर्ट के नामांकरण करने की मांग की है।
साहनी ने कहा कि श्रीनगर एयरपोर्ट की रक्षा करने वाले सरस्वती पुत्र प्रोफेसर बलराज मधोक ने एक अनुकरणीय साहसिक कार्य किया था।‌
भारत में विलय के समय कबायली हमलों से श्रीनगर एयरपोर्ट को सुरक्षित करने में अपने करीब 200 स्वयंसेवकों के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा की, जिसके चलते कश्मीर को कबायली हमले से बचाने के लिए भारतीय सेना के विमान सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतर सके थे। साहनी ने कहा कि वह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से जल्द महाराजा के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश की घोषणा एवं महाराजा हरि सिंह एवं बलराज मघोक के नाम पर जम्मू तथा श्रीनगर एयरपोर्ट के नामकरण करने की अपील करते है । इस मौके पर उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष कामगर विंग राज सिंह, अध्यक्ष युवा विंग बिन्नी महाजन उपस्थित थे। @@@@Report by AKHIL Pangotra